Flipkart Black Friday Sale: आखिरकार फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 का आगाज हो गया है। इस सेल में ई-कॉमर्स कंपनी कई सारे प्रोडक्ट्स जैसे गैजेट्स, होम अप्लायंसेज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐप्पल, सैमसंग, वीवो जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स पर भी शानदार डील ऑफर की जा रही है। अगर आप अपने होम अप्लायंसेज अपग्रेड करना चाहते हैं या जरूरत का कोई सामान लेना चाहते हैं तो Flipkart Black Friday Sale में बढ़िया मौका है।

सेल में iPhone 16 को 56,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि इससे पहले यह आईफोन 69,999 रुपये में लिस्टेड था। सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स पर भी ऑफर है और गैलेक्सी एस24 Snapdragon edition की कीमत 40,999 रुपये जबकि Galaxy S24 FE की कीमत 31,999 रुपये है। वीवो के फोन्स भी इस सेल में डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। Vivo T4 Ultra 5G को ब्लैक फ्राइडे सेल में 34,999 रुपये जबकि Vivo V60 5G को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone 16, Google Pixel 10 और OnePlus 13 पर धमाकेदार छूट, क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर ऑफर्स

इलेक्ट्रॉनिक्स पर टॉप डील्स

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में शानदार डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और टैबलेट के दाम में बड़ी कटौती होने की उम्मीद है। पॉप्युलर टेक ब्रैंड्स अपनी मिड-रेंज और प्रीमियम डिवाइसेज को इस सेल में शानदार डिस्काउंट के साथ ऑर करेंगी।

सेल में लैपटॉप और PCs को बड़ी कटौती के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा टीवी, साउंडबार और दूसरे गैजेट्स की कीमत में भी बड़ी कटौती होने की उम्मीद है।

Google ने लॉन्च किया नया ‘Nano Banana Pro’ AI टूल, जानें कैसे करता है काम और कौन कर सकता है इस्तेमाल

होम अप्लायंसेज और अन्य जरूरी सामान पर डिस्काउंट

इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा सेल में होम अप्लायंसेज जैसे रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर प्यूरिफायर्स को भी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। सर्दियों ने दस्तक दे दी है, इसिलए ई-कॉमर्स सालिट स्पेशल विंटर-सीजन डील में हीटर, गीजर और इलेक्ट्रॉनिक ब्लैंकेट्स उपलब्ध करा सकतीहै।

सेल में फैशन, ब्यूटी, किचनवेयर और होम-डेकोर आइटम्स को भी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

ब्लैक फ्राइडे सेल में फ्लिपकार्ट मल्टीपल पेमेंट मेथड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग और EMI ऑप्शन सपोर्ट कर रही है। इसके अलावा, हमारी सलाह है कि अगर आप चेकआउट के दौरान होने वाली परेशानी से बचना चाहते हैं अपने प्रीफर्ड पेमेंट मेथड को पहले से सेव कर लें।

आपको बता दें कि ब्लैक फ्राइडे सेल फ्लिपकार्ट के सबसे मुख्य ईयर-एंड शॉपिंग इवेंट्स में से एक है। दिवाली फेस्टिव सीजन के तुरंत बाद होने वाली इस सेल में ग्राहकों के पास आक्रामक कीमत पर प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका होता है। बता दें कि भारत में क्रोमा समेत अन्य ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस ने भी ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित करने की घोषणा की है।

शॉपिंग टिप्स

-सेल का अधिकतम लाभ उठाने के लिए खरीदारों को चाहिए कि वे पहले से ही प्रोडक्ट्स को अपने कार्ट में जोड़ लें।

-केवल डिस्काउंट पर निर्भर रहने के बजाय स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें।

-वारंटी, रिप्लेसमेंट और रिटर्न पॉलिसी जरूर जांचें।

-टाइम-लिमिटेड डील्स और लाइटनिंग ऑफ़र्स पर नजर रखें।

Flipkart की ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में टेक्नोलॉजी डील्स, होम-अप्लायंस डिस्काउंट्स, और फैशन व लाइफस्टाइल कैटेगरी में कई शानदार ऑफर्स शामिल हैं। चाहे आप अपना फोन अपग्रेड करना चाह रहे हों या घर के लिए जरूरी सामान खरीदना,यह सेल स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करने और पैसे बचाने का बेहतरीन मौका देती है।