Flipkart Big Saving Days Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल का आयोजन किया जाएगा। यह सेल 6 दिन यानी 21 दिसंबर 2022 तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Big Saving Days Sale में Thomson, Kodak जैसे ब्रैंड के स्मार्ट टीवी को सस्ते में रीदा जा सकता है। थॉमसन के टीवी के अलावा वॉशिंग मशीन पर भी छूट मिल रही है। सेल में White westinghouse की वॉशिंग मशीन को भी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Flipkart Big Saving Days Sale: Discount offer on Thomson Tv

फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन अपनी टॉप स्मार्ट टीवी को छूट में उपलब्ध कराएगी। इस सेल में 32 इंच स्क्रीन वाले 32ALPHA007BL टीवी को 7999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं मॉडल नंबर 32TM3290 स्मार्ट टीवी को 7,799 रुपये, 43 इंच स्क्रीन और 43PATH0009 BL वाले स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 55 इंच स्क्रीन वाले OP MAX9055 Hero मॉडल को 29,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

बता दें कि थॉमसन की ऐंड्रॉयड टीवी सीरीज में अल्ट्रा-हाई डेफिनिशिन रेजॉलूशन, HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। ये टीवी 40W साउंड आउटपुट और डॉल्बी MS 12, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS ट्रूसराउंड जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इन स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, ऐंड्रॉयड टीवी और Airplay भी दिए गए हैं। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में वॉइस सर्च के लिए गूगल असिस्टेंट बटन के अलावा Netflix, Youtube, Google Play के लिए भी अलग से बटन दिए गए हैं।

बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए Thomson QLED टीवी को भी सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में मिलने वाले QLED TV फ्रेमलेस हैं और इनमें HDR10+ के साथ Dolby Vision सपोर्ट, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS Trusurround, बेज़ल-लेस डिजाइन, 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5, Apple TV, Voot, Sony Liv, Google Play Sotre समेत कई सारे ऐप्स डाउनलोड आते हैं। थॉमसन QLED सीरीज टीवी को ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Flipkart Big Saving Days Sale: Discount offer on Kodak Tv

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में Kodak Matrix QLED, CA Pro और 7xPRO Series पर बढ़िया डिस्काउंट व ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सेल में इन टीवी को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।

6 दिन तक चलने वाली फ्लिपकार्ट सेल में Kodak CA PRO को सस्ते में लिया जा सकेगा। इन टीवी में 4K HDR10 डिस्प्ले, डॉल्बी डिजिटल प्लस DTS TruSurround व ऐंड्रॉयड 10 इंटरफेस मिलता है। इन टीवी में USB 2.0 कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और यूजर-फ्रेंडली रिमोट मिलते हैं।

बात करें कोडक 7XPRO TV सीरीज को तो कंपनी का कहना है कि इन टीवी से ग्राहकों को थिएटर जैसा एक्सपीरियंसम मिलेगा। इन टीवी में ग्राफिक्स के लिए माली450GPU दिया गया है।

Kodak QLED TV को 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। ये टीवी 33,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इन टीवी में डॉल्बी एटमस और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये टीवी 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं।

Flipkart Big Saving Days Sale: Discount offer on Washing Machines

थॉमसन वॉशिंग मशीन को भी Flipkart Big Saving Days Sale से छूट में खरीदा जा सकता है। सेल में थॉमसन की 7Kg, 6.5 KG, 7.5 Kg, 8Kg, 9 Kg, 10Kg क्षमता वाली सेमीऑटोमैटिक, फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग और फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भी छूट मिल रही है। बता दें कि इन वॉशिंग मशीन को 5-STAR Bee रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन ने अपनी वॉशिंग मशीन को 5,790 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया है। देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ से में वेस्टिंगहाउस वॉशिंग मशीन को भी सेल में लिया जा सकता है। इन वॉशिंग मशीन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फुलीऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 11,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेने का मौका है।