Flipkart ने अगले महीने, अगस्त में 5 दिनों के लिए सेल के आयोजन का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत भारत में 6 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होगी। Flipkart Plus यूजर्स इस सेल का फायदा एक दिन पहले यानी 5 अगस्त से ले सकेंगे। सेल की शुरुआती 5 अगस्त की मिडनाइट से होगी।
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले ऐमजॉन ने भी Great Freedom Festival Sale का ऐलान किया है। ऐमजॉन पर सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फोन और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े कुछ ऑफर्स की जानकारी दी गई है। सेल में बैंक ऑफर भी मिलेंगे। जानें फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में…
Flipkart Big Saving Days Sale Offers
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल 6 से 10 अगस्त तक चलेगी। यूजर्स ICICI बैंक और कोटक बैक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। क्रेडिट, डेबिट और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी है।
सेल में Oppo, Vivo, Apple, Realme, Poco, Samsung और Motorola के स्मार्टफोन्स को छूट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। सेल में हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक, टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक, प्रिंटर व मॉनिटर पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा होम अप्लायंसेज 70 प्रतिशत तक, एसी पर 55 प्रतिशत तक, टीवी पर 75 प्रतिशत तक और माइक्रोवेव पर 45 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर Crazy Deals का आयोजन भी किया जाएगा। सेल में रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे क्रेजी डील्स मिलेंगी। इसी तरह Tick Tock डील को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक सेल के हर दिन उपलब्ध कराया जाएगा।