Flipkart Big Saving Days Sale: अगर आप खुद के लिए नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास नया मोबाइल सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी मौका है, जी हां आज Flipkart Sale का आखिरी दिन है। सेल समाप्त होने से पहले हम आज आपको कुछ ऐसे नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे जो डिस्काउंट के साथ या फिर शानदार डील्स के साथ बेचे जा रहे हैं।
ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट: फ्लिपकार्ट ने बिग सेविंग डेज़ सेल के लिए SBI के साथ हाथ मिलाया है, इसका मतलब यदि आप स्मार्टफोन खरीदते वक्त एसबीआई क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Apple iPhone XR Price in India
इस ऐप्पल आईफोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14 प्रतिशत की छूट के बाद 44,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ए12 बायोनिक चिपसेट, 6.1 इंच डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन iOS 13 कम्पैटिबल है।
Samsung Galaxy A31 Price in India
फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी, 6.4 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और सेल्फी लवर्स के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Samsung A31 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 16 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस मॉडल को छूट के बाद 19,999 रुपये (एमआरपी 23,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Apple iPhone SE 2020 Price in India
इस ऐप्पल आईफोन पर 15 प्रतिशत की छूट के बाद इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपये (एमआरपी 42500 रुपये) में बेचा जा रहा है। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में डिस्प्ले भले ही 4.7 इंच का है।
लेकिन इस लेटेस्ट आईफोन में ए13 बायोनिक के साथ थर्ड जे़नरेशन न्यूरल इंज़न प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A51 Price in India
फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और 6.4 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इस फोन पर ग्राहकों को छूट तो नहीं मिलेगी लेकिन Samsung A51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 2556 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।
Apple iPhone 11 Price in India
ऐप्पल आईफोन 11 पर ग्राहकों को डिस्काउंट तो फिलहाल नहीं मिलेगा लेकिन ये फोन 7444 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ लिस्ट है। इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,990 रुपये है।
Vi Plans: Vodafone Idea के नए प्लान्स, डेटा, फ्री कॉलिंग और 1 साल का Zee5 Premium भी फ्री
फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले, फोन के बैक पैनल पर 12MP के दो कैमरा सेंसर और ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Samsung Galaxy Note 20 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट तो नहीं लेकिन कैशबैक जरूर है वो भी तगड़ा कैशबैक। इस सैमसंग मोबाइल के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 77999 रुपये में बेचा जा रहा है।
फोन खरीदते समय HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 6000 रुपये कैशबैक, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये का कैशबैक आदि कई ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं जैसा की आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे।
फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 64MP+12MP+12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।