Flipkart sale की शुरुआत हो चुकी है, जो 29 जून तक चलेगी। इस सेल का नाम बिग सेविंग डेज है और इलेक्ट्रोनिक्स और मोबाइल समेत कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट व ऑफर्स हैं। ऐसा ही ऑफर Realme X7 max 5G पर भी है। इस फोन को इस साल लॉन्च किया गया था।
Realme X7 max 5G पर करीब 6500 रुपये तक सेविंग करने का मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर की लिस्टिंग के मुताबिक, इसकी पुरानी कीमत 29,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान यह 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Realme X7 max 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme X7 max 5G में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
रियलमी के इस फोन में 50W सुपर डार्ट चार्ज दिया गया है, जो 4500mAh की बैटरी को चार्ज करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 16 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का यह पहला स्मार्टफोन था।
Realme X7 max 5G का कैमरा सेटअप
रियलमी के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।