Motorola ने Flipkart Big Saving Days Sale में अपने स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली छूट का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपनी पॉप्युलर Moto G और Motorola Edge सीरीज के फोन को फ्लिपकार्ट पर 23 से 27 जुलाई के बीच चलने वाली बिग सेविंग डेज़ में आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराएगी। अगर आप भी मोटो के फोन खरीदना चाहते हैं तो सेल में बढ़िया मौका है।
Flipkart Big Saving Days सेल आम लोगों के लिए 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है। सेल में Moto G51, Moto G71, Moto G60, Moto G31 और Motorola Edge 20 Fusion समेत कई फोन सस्ते में मिल रहे हैं। आपको बताते हैं मोटोरोला के किन स्मार्टफोन्स को आप सेल में छूट के साथ ले सकते हैं।
Flipkart Big Saving Days Best Deals
Moto G-Series से शुरू करें तो मोटो जी71 5G स्मार्टफोन को बैंक ऑफर के साथ 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। मोटो जी71 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और एमलोड फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
– Moto G51 स्मार्टफोन, कंपनी का किफायती 5G फोन है। यह फोन 12 5G बैंड के साथ आता है। इस फोन में 6.8 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
– Moto G31 एक अफॉर्डेबल डिवाइस है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल क्वाड फंक्शन कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को ऑफर्स के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
– मोटो जी60 स्मार्टफोन को सेल में ऑफर्स के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.8 इंच फ्लूड डिस्प्ले है जो HDR10 सपोर्ट करती है। फोन में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। हैंडसेट में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है।
– Moto G40 Fusion में पावरफुल स्नैपड्रैगन 732 G प्रोसेसर दिया गया है। सेल में मोटो के इस फोन को 12,999 रुपये में लेने का मौका है।
– मोटो जी22 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस बजट फोन को 8,999 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ सेल में लेने का मौका है।
– बात करें एज सीरीज की तो मोटोरोला एज20 फ्यूज़न की यह फोन सेल में 16,999 रुपये में मिल जाएगा। स्मार्टफोन में 10-बिट एमोलेड 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है। यह फोन 13 5G बैंड सपोर्ट करता है।