Flipkart Big Saving Days 2022: Flipkart ने साल 2022 खत्म होने से पहले अपनी नई सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Saving Days 2022 इस साल फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली आखिरी सेल हो सकती है। बिग सेविंग डेज़ सेल 2022 की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी और यह 21 दिसंबर तक चलेगी। इस अवधि के दौरान यूजर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, होम अप्लायंसेज और फैशन प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ 2022 के दौरान यूजर्स फ्लिकार्ट ऐक्सि बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। इसी तरह, Flipkart Pay Later सर्विस इस्तेमाल करने पर चुनिंदा प्रोडक्ट पर 250 रुपये का इंस्टेंट गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा।
बता दें कि अभी तक फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन पर मिलने पर डिस्काउंट की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन डिवाइस की जानकारी दी है जिनको सेल में ऑफर्स व डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ में छूट पर उपलब्ध कराए जाने वाले कुछ फोन के बारे में , जिन्हें लेने के बारे में आप विचार कर सकते हैं।
iPhone 14
Flipkart Big Saving Days 2022 के बैनर के मुताबिक, वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 14 पर डिस्काउंट मिलेगा। उम्मीद है कि सेल में पुराने ऐप्पल आईफोन जैसे iPhone 11, iPhone 12 को भी छूट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Poco M3, Realme C20
अगर आपका बजट 10000 रुपये से कम है और आप एक बढ़िया 4जी स्मार्टफोन चाहते हैं तो पोको एम3 और रियलमी सी20 के बारे में सोच सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में पोको और रियलमी के इन दोनों फोन को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
पोको एम3 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये में अभी खरीदा जा सकता है। डिवाइस को सेल में 10000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं रियलमी 20 को अभी 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है और Flipkart Big Saving Days 2022 में हैंडसेट को ज्यादा छूट के साथ बेचा जाएगा।
Vivo T1 5G
वीवो टी1 5जी कंपनी के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक है। वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन को Flipkart Big Saving Days 2022 सेल में डिस्काउंट में उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन अभी 15,990 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन सेल में वीवो के इस डिवाइस को 15,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।