देश में दिवाली नज़दीक है और त्यौहारी सीजन चल रहा है। इसी मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर लगातार सेल का आयोजन किया जा रहा है। Flipkart Big Billion Days 2022 सेल खत्म होने के बाद अब फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Dussehra Sale 2022 शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल 2022 सेल 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह सेल चार दिन तक यानी 8 अक्टूबर तक चलेगी। आपको बताते हैं फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में क्या-कुछ है खास।
अगर आप Big Billion Days Sale 2022 में खरीदारी करने से चूक गए हैं तो फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में बढ़िया मौका है। चार दिन तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, कंप्यूटर एक्सेसरीज, ईयरफोन, लैपटॉप और लैपटॉप एक्सेसरीज जैसी कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। बात करें ऑफर्स की तो HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स सेल में खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट से ज्यादा शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के पास 1000 रुपये फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड के तौर पर जीतने का मौका भी है।
फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 80 प्रतिशत तक जबकि होम अप्लायंसेज जैसे टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart Big Dussehra Sale 2022: Top offers on mobile phones
Google Pixel 6a Offer Price: 34,199 रुपये
गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टेज वेरियंट को सेल में 34,199 रुपये में बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल 2022 स्मार्टफोन पर 16,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स फोन खरीदने पर 1,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट से फोन को क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
Poco X4 Pro 5G Offer Price: 16,999 रुपये
पोको एक्स4 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बिग दशहरा सेल में 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। पुराने स्मार्टफोन के बदले नया फोन लेने पर 15,500 रुपये तक छूट मिलेगी। पोको एक्स4 प्रो 5जी में 6 जीबी रैम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल रियर जबकि 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।
iPhone 13 Offer Price: 59,990 रुपये
आईफोन 13 को फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में 59,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर भी है। ऐप्पल आईफोन 13 को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 16,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐप्पल आईफोन 13 में 128 जीबी रैम, 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर और 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।\