भारत में फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर सेल की तैयारी शुरू हो चुकी है। देश की दो सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर भी सालाना सेल का ऐलान हो चुका है। फ्लिपकार्ट ने भी 13 सितंबर, 2022 को अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के 9वें एडिशन की तारीख का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Billion Days 23 सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि Amazon Great India Festival सेल भी 23 सितंबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 30 सितंबर, 2022 तक चलेगी।
फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि सेल शुरू होने से पहले यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, ब्यूटी समेत कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट को 1 रुपये देकर एडवांस बुक कर पाएंगे। ‘Coupon Rain’ के गेम एक्सपीरियंस भी फ्लिपकार्ट सेल से पहले मिलेगा जिसे यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेलकर रिवॉर्ड जीत पाएंगे।
फ्लिपकार्ट का कहना है, ‘सेल में 90 से ज्यादा ब्रैंड के 10000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट मिलेंगे जिनमें 130 स्पेशल एडिशन प्रोडक्ट होंगे।’
फ्लिपकार्ट सेल में अलग-अलग कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, कैशबैक, बैंक ऑफर मिलेंगे। सेल में Poco, Realme, Samsung और Vivo समेत कई दूसरे ब्रैंड के स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी। सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट देगी। फ्लिपकार्ट ने सेल में बैंक कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत छूट देने का भी ऐलान किया है।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी की गई है। यानी ICICI बैंक और ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर ग्राहक 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट ले पाएंगे। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जाएगा। सेल में Flipkart Pay Later सुविधा का भी फायदा ग्राहक ले पाएंगे।