Samsung ने आने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में अपने चुनिंदा गैलेक्सी स्मार्टफोन पर छूट देने का ऐलान कर दिया है। सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। फेस्टिव सीजन के मौके पर सैमसंग अपने प्रीमियम गैलेक्सी फोन जैसे Galaxy S21 FE 5G, Galaxy S22+, Galaxy F13 और Galaxy F23 5G पर 57 फीसदी तक की छूट दे रही है।

Samsung Galaxy S21FE 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस21 FE 5G को आमतौर पर 74,999 रुपये में बेचा जाता है। लेकिन सेल में यह फोन 31,999 रुपये में बिकेगा। कंपनी ने इस फोन पर 57 फीसदी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। सैमसंग का यह फोन Pro-Grade OIS कैमरा और ड्यूल रिकॉर्डिंग के साथ आता है। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।

Samsung Galaxy S22+

सैमसंग गैलेक्सी एस22+ को सेल में 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 84,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और प्रो-ग्रेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं सैमसंग के पॉप्युलर गैलेक्सी एफ23 5G व गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन को सेल में क्रमशः 10,999 रुपये और 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। प्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इन फोन पर कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे।

गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एफ13 के ऑफर 16 सितंबर, 1 बजे से लाइव हो गए हैं। वहीं गैलेक्सी एस21 FE 5G पर मिलने वाले ऑफर्स 19 सितंबर से लाइव होंगे। गैलेक्सी एफ13 के ऑफर्स को 22 सितंबर को फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों के लिए लाइव किया जाएगा।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने Oppo, poco, motorola और Infinix के स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की भी जानकारी दे दी है। पोको एफ4 5जी को सेल में 21,999 रुपये जबकि पोको एक्स4 प्रो 5जी को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा। वहीं पोको एम4 5जी को सेल में 15,999 रुपये और प्रो मॉडल को 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन को बिग बिलियन डेज़ सेल में 22,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा।