Flipkart Big Billion Days Sale 2023 Best Deals on Smartphones Under Rs. 15,000: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही देश में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल का आगाज भी हो चुका है। सेल सीजन मे Amazon और Flipkart पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट एक्सेसरीज समेत कई दूसरी कैटिगिरीज के प्रोडक्ट को छूट पर लिया जा सकता है। Flipkart Big Billion Days सेल 8 अक्टूबर से शुरू हुई है और इसमें Samsung, Vivo, Redmi, Motorola, Poco जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन को डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रहे उन 5G Smartphones के बारे में जिन्हें बढ़िया डील में 15000 से कम में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 12 5G: 15,999 रुपये
रेडमी नोट 12 5जी को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि बिग बिलियन डेज सेल में फोन को 15,999 रुपये के दाम पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा हैंडसेट पर 1000 रुपये तक बैंक ऑफर भी है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 15,000 रुपये से कम रह जाती है।
Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।
Vivo T2x 5G: 14,999 रुपये
वीवो टी2एक्स 5जी को फ्लिपकार्ट पर सेल में 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आता है।
Poco X5 5G: 14,999 रुपये
पोको एक्स5 5जी को भारत में मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 14,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।
पोको एक्स5 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच AMOLED फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 48MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडी और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।
Motorola G54 5G: 15,999 रुपये
हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला जी54 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिा गया है। स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है।
हैंडसेट को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन को फ्लिपकार्ट पर सेल में 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को 1000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy F34 5G: 16,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी को अगस्त 2023 में भारत में लॉन्च किया गया। इस फोन में 6.46 इंच फुलएचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है।
6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले Galaxy F34 5G को 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 16,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन 1500 रुपये बैंक ऑफर के साथ इस फोन को 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लेने का मौका है।