Flipkart Big Billion Days Sale 2018, Amazon Great Indian Festival Sale 2018 Day 1: फेस्टिव सीजन में कुछ नया खरीदने का प्लान बना रहे हों तो यह बिलकुल सही मौका है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर सेल शुरू हो चुकी है। दोनों ही वेबसाइट्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स से लेकर घरेलू जरूरत की छोटी-छोटी चीजों पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। दोनों ही कंपनियों ने अपने प्रीमियम ग्राहकों यानी कि फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजॉन प्राइम सर्विस का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को मंगलवार से ही इन ऑफर्स का फायदा उठाने की सहूलियत दे दी थी।
Amazon Great Indian Festival Sale 2018 दस से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस साइट पर एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने वालों को 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, बुधवार को खरीदारी करने वालों को अमेजॉन पे के जरिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का ऑफर भी मिलेगा। और तो और ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा।
Flipkart Big Billion Days Sale 2018 की बात करें तो यहां भी हजारों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स मिल रहे हैं। इस साइट पर एचडीएफसी कार्ड के जरिए शॉपिंग करने वालों को 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, डेबिट और क्रे़डिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है। आइए जानते हैं कि इन दोनों साइट्स पर कौन से शानदार ऑफर्स का आप फायदा उठा सकते हैं।
Highlights
Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 12,999 रुपये में मिल जाएगा। Realme 2 की कीमत 8,990 रुपए है वो डिस्काउंट के बाद 8091 रुपए का पड़ेगा। इसी तरह Realme 2 Pro की कीमत 14,990 रुपए है एचडीएफसी कार्ड से भुगतान के बाद आपको 1 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को आप 2,332 रुपए महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6GB रैम और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी है। मी मैक्स 2 की ओरिजनल कीमत 29,999 रुपये हैं।
अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी S9 पर खास ऑफर दिया जा रहा है। इसकी कीमत को भी घटाकर 44,990 रुपए कर दिया गया है। इस पर 18,900 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ 3,000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं इसके साथ 40 फीसदी तक बायबैक गारंटी का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसे स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है।
सैमसंग के नोट 8 को अमेजन से केवल 43,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को खरीदने पर 18,990 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ 3000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी अधिकतम 2,000 रुपए का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा।
4 बजे बदल गए हैं फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल की क्रेजी डील्स के ऑफर। आप अगर सेल में से कुछ लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर जाकर क्रेजी डील्स के टैब में जाकर देख सकते हैं।
Mi के लेटेस्ट फोन Redme 6 pro पर भी ऑफर मिल रहा है। डुअल रियर कैमरा और नॉच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 1000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
अमेजन से अमेजन ऐलेक्सा पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। 9,999 रुपए के ऐलेक्सा को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं अमेजन इको को 2,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा SBI के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा।
अगर आप नया AC लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। दरअसल फ्लिपकार्ट से केवल 16,999 रुपए में स्प्लिट एसी दिया जा रहा। इसके अलावा इस एसी को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट से 32 इंच के led टीवी को मात्र 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे hdfc बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो 10 फीसदी की छूट अलग से मिलेगी।
फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल में ऑफर्स को 24 घंटे में 3 बार अपडेट किया जा रहा है। इस तरह मिलने वाले ऑफर्स में प्रॉडक्ट काफी सस्ते में दिए जा रहे हैं। एक्सक्लूसिव डील्स को सुबह 8 बजे, शाम को 4 बजे और रात को 12 बजे अपडेट किया जा रहा है।
अगर वॉटर प्यूरिफायर खरीदने का प्लान बना रहे हों तो तो Eureka Forbes Aquasure विकल्प पर गौर फरमा सकते हैं। 6 लीटर क्षमता वाला यह वॉटरप्यूरिफायर RO + UV + MP + MTDS की तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 9999 रुपये है। इसे 1667 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल के अंतर्गत आप सबसे अच्छे ऑफर्स 'टॉप ऑफर्स' सेक्शन में पा सकते हैं। वेबसाइट पर सबसे आकर्षक छूट वाली चीजें आपकों यहीं मिल जाएंगी। यानी आपकी अधिक छूट वाले आइट्म्स खोजने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालांकि, इस सेक्शन में ऑफर्स स्टॉक, घंटे और दिन के हिसाब से बदलते भी रहते हैं।
फ्लिपकार्ट: जिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और एक्सेसरीज पर बुधवार को छूट मिल रही है, उनमें स्मार्टबैंड, घड़ियां, हेल्थ ऐंड ग्रूमिंग, होम थिएटर्स, लैपटॉप बैग्स, स्मार्ट स्पीकर्स आदि प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट: एमआई के एलईडी टीवी में लोगों की खासी दिलचस्पी होती है। फ्लिपकार्ट पर Mi LED Smart TV 4A पर विशेष ऑफर है। 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये में दिया जा रहा है। इस टेलिविजन पर 3500 रुपये किश्त वाली नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी है। इसके अलावा, पुराना टीवी एक्सचेंज में देने पर 9 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यहां बताना जरूरी है कि एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशित की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
फ्लिपकार्ट पर वुमंस फुटविअर पर 50 से 80 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की जा रही है। इसके अलावा, 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। वहीं, Midea कंपनी का 7 किलो फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन महज 13499 रुपये में दिया जा रहा है।
अब बात करते हैं फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स की। साइट पर फैशन, टीवी ऐंड अप्लायंसेज, होम ऐंड फर्नीचर, ब्यूटी आदि सेक्शंस में शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। टॉप ऑफर्स सेक्शन में वीयू के 32 इंच एचडी रेडी स्मार्टटीवी 9999 रुपये में शोकेस किया गया है।
एमेजॉन ने ब्लॉकबस्टर डील सेक्शन में कई स्मार्टफोन्स को जगह दी है। Redmi Y2 (Black, 3GB RAM, 32GB Storage) महज 8999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Redmi Y2 (Gold, 4GB RAM, 64GB Storage) 10,999 रुपये में मिल रहा है।
एमेजॉन पर एलईडी टीवी ब्रैंड केविन टीवी की दोपहर 1 बजे से सेल होगी। 32 इंच एचडी रेडी टीवी महज 10,490 रुपये में मिलेगा। वहीं, फैशन एक्सेसरीज से लेकर कपड़ो तक पर 90 पर्सेंट तक की छूट दी जा रही है।
एमेजॉन पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बंपर छूट मिल रही है। लैपटॉप्स पर 55 हजार रुपये तक की छूट रही है। वहीं, डीएसएलआर कैमरों पर 35 पर्संट तक छूट का ऑफर है। हेडफोन से लेकर हार्ड डिस्क तक पर 60 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को होमपेज पर जगह दी है।
एमेजॉन पर वन प्लस 6 स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में डैश चार्जिंग का फीचर भी है। वहीं, आईफोन 6 महज 18999 रुपये में मिल रहा है।
अब बात करते हैं एमेजॉन पर मिलने वाले ऑफर्स की। वेबसाइट के होमपेज पर Redmi 6 Pro स्मार्टफोन को शोकेस किया गया है। यह फोन 10,999 रुपये में मिल रहा है। फोन में 3 जीबी रैम जबकि स्टोरेज 32 जीबी का है। फोन पर एक्सचेंज से कुछ दिलचस्प ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन खरीदने वालों को स्मार्टफोन प्रोटेक्शन स्कीम भी मिलेगी। इस ऑफर की शुरुआत महज 99 रुपये से होगी। इसके तहत, दुर्घटनावश स्क्रीन टूटने, हार्डवेअर या सॉफ्टवेअर संबंधित आने वाली दिक्कतें, चोरी, पानी से होने वाले नुकसान आदि से कवरेज मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर रेडमी का नोट 5 प्रो 14999 रुपये के बजाए 12999 रुपये में मिलेगा। वहीं, रियलमी 2 स्मार्टफोन को एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 899 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी कि यह स्मार्टफोन 8091 रुपये में मिलेगा। 14990 रुपये में मिलने वाले रीयलमी 2 प्रो पर एचडीएफसी कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इन फोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
ग्राहकों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी स्मार्टफोन्स में हाती है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स की सेल की बात करें तो यह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इसमें बेस्टसेलर फोन्स न्यूनतम कीमतों पर मिलेंगे। वहीं, कुछ एक्सक्लूसिव लॉन्च भी होने वाले हैं। जिन स्मार्टफोन्स को न्यूनतम कीमत पर बेचने का ऑफर दिया जा रहा है, उनमें Asus Zenfone Max Pro, वीवो वी9, आसुस जेनफोन 5जेड, 4जीबी रैम वाला सैमसंग ऑन6 आदि स्मार्टफोन शामिल हैं।