Flipkart Big Billion Days Sale 2025: अगर आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Apple iPhone 16 Pro मॉडल्स खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर काफी बेहतर है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में आपको आईफोन 16 सीरीज के फोन्स किफायती दाम में मिल सकते हैं। आईफोन 16 प्रो को फ्लिपकार्ट सेल में 70 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। वहीं, आईफोन 16 प्रो मैक्स सेल में 90 हजार रुपये से भी कम खरीदा जा सकेगा।

आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो पर छूट (iPhone 16 Pro Max and iPhone 16 Pro Discounts)

ये स्मार्टफोन Apple के 2024 लाइन-अप के स्मार्टफोन्स में से हैं और प्रो मॉडल 69,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है, जबकि Pro Max मॉडल फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर 89,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है। iPhone 16 Pro डिवाइस इस रियायती कीमत पर एक बेहतरीन डील हैं, जिनमें अच्छे स्पेसिफिकेशन और कई बड़े OS अपग्रेड उपलब्ध हैं।

स्मार्टफोन पर 40% तक डिस्काउंट, टीवी पर 65% तक और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट

आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो डिस्प्ले (iPhone 16 Pro Max and iPhone 16 Pro Display)

प्रो फोन में HDR 10 सपोर्ट के साथ 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। वहीं, Pro Max में भी 6.9 इंच का ही बड़ा डिस्प्ले है। इसके अलावा, दोनों डिवाइस बाहरी कंडीशन में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। इसके अलावा, 120 Hz रिफ्रेश रेट और ओलियोफोबिक कोटिंग भी है। प्रो स्मार्टफोन का कॉम्पैक्ट साइज़ आकर्षक लगता है; हालांकि, यह बहुत व्यक्तिपरक है क्योंकि कुछ लोग Pro Max मॉडल के बड़े डिस्प्ले पसंद करते हैं।

7040mAh बड़ी बैटरी वाला Moto Pad 60 Neo भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो प्रोसेसर (iPhone 16 Pro Max and iPhone 16 Pro Processor)

आईफोन 16 प्रो डिवाइस A18 Pro बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जो TSMC की 3nm फैब्रिकेशन प्रक्रिया पर आधारित एक प्रोसेसर है। प्रोसेसर में 6 कोर हैं, जो 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर में विभाजित हैं। स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हैं।

आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो कैमरा (iPhone 16 Pro Max and iPhone 16 Pro Cameras)

आईफोन 16 प्रो में तीन-सेंसर (48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर) वाला कैमरा मॉड्यूल है। वहीं, फ्रंट कैमरे में 12MP का कैमरा दिया गया है। अल्ट्रावाइड सेंसर 2x और 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान कर सकता है।