Flipkart Big Billion Days Sale 2024 का आगाज आज से आम ग्राहकों के लिए हो चुका है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का यह 11वां एडिशन है। साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन फेस्टिव सेल आज यानी 27 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज, ईयरबड्स, पावरबैंक, फर्नीचर और फैशन जैसी दूसरी कैटेगिरी पर छूट मिलेगी। बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक फ्लिपकार्ट सेल में प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट व डील पा सकते हैं।
इस साल ई-कॉमर्स कंपनी ने स्पेशल बैंक ऑफर देने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। ग्राहक सेल में HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Flipkart Big Billion Days Sale Offers
- Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
- Motorola Edge 50 Pro के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 27,999 रुपये में लिया जा सकता है।
- Poco X6 5G स्मार्टफोन को सेल 14999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Motorola EnvisionX Spectra 50 इंच अल्ट्रा एचडी 4K मिनी एलईडी स्मार्ट गूगल टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में 36,999 रुपये में लिया जा सकता है।
- Blupunkt CyberSound G2 Series के 55 इंच अल्ट्रा एचडी 4K LED स्मार्ट गूगल टीवी को 29,999 रुपये में लिया जा सकता है।
- Whirlpool 184 L Direct Cool Single Door 2 Star रेफ्रिजरेटर को फ्लिपकार्ट सेल में 12,970 रुपये में लिस्ट किया गया है।
- LG 185 L Direct Cool Single Door 5 Star रेफ्रिजरेटर को सेल में 16,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
- Samsung 8KG 5 Star ऑटोमैटिक टॉप-लोड वॉशिंग मशीन को 18,990 रुपये में सेल में खरीदने का मौका है।
- IFB 7 Kg 5 स्टार फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन को 27,990 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल में लिया जा सकता है।
- Lenovo IdeaPad Slim 1AMD Ryzen 5 hexa Core 5500U लैपटॉप को 8GB रैम, 512GB स्टोरेज और Windows 11 Home वाले लैपटॉप को 31,990 रुपये में लिया जा सकता है। यह इस लैपटॉप का अब तक का सबसे कम दाम है।
- ASUS Vivobook 15 Intel Core i3 12th Gen 1215U – (16 GB/512 GB SSD/Windows 11 Home) X1504ZA-NJ341WS Thin and Light Laptop को फ्लिपकार्ट पर 33,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।