Flipkart Big Billion Days 2024 sale: फ्लिपकार्ट ने आधिकारिक तौर पर साल की सबसे बड़ी सेल- Big Billion Days 2024 को लेकर जानकारी दे दी है। Google Search लिस्टिंग के मुताबिक, बिग बिलियन डेज 2024 सेल की शुरुआत Plus मेंबर्स के लिए 29 सितंबर से होगी। जबकि दूसरे यूजर्स इस सेल में 30 सितंबर से खरीदारी कर सकेंगे। बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में बिग बिलियन डेज सेल अक्टूबर में शुरू हुई थी। आमतौर पर यह सेल दिवाली से पहले फेस्टिव सीजन के दौरान आयोजित की जाती है।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स,फैशन, होम अप्लायंसेज आदि पर आकर्षक डील और डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं। फ्लिपकार्ट ऐप पर आने वाली सेल का टीजर देखने वाले कई यूजर्स के मुताबिक, वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट सेल में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके अलावा Flipkart Pay Later के जरिए 1 लाख रुपये तक क्रेडिट लिया जा सकेगा। चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर Super Coin यूज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिल जाएगा।
Redmi 14C स्मार्टफोन से उठा पर्दा, कम दाम में 5160mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अभी बिग बिलियन डेज सेल में मिलन वाली डील्स और डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है। सेल डेट के बारे में ऑफिशियल जानकारी मिलने के बाद इस बारे में खुलासा होने की उम्मीद है।
बता दें कि Big Billion Days Sale के पहले एडिशन से ही फ्लिपकार्ट पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर बड़ी डील्स और डिस्काउंट ऑफर करती रही है। खासतौर पर Apple, Samsung, Google जैसे ब्रैंड फ्लैगशिप फोन खरीदने का यह सही समय होता है। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Big Billion Days 2024 तक रुक जाएं और बढ़िया ऑफर में ही फोन खरीदें।