Flipkart Big Billion Days 2022 सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी समेत कई दूसरे गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर व डिस्काउंट मिल रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली यह सेल 23 सितंबर से आम ग्राहकों के लिए शुरू हुई है। फ्लिपकार्ट पर Vivo, Realme, Redmi, Xiaomi, Samsung, Motorola समेत कई ब्रैंड्स के स्मार्टफोन को छूट में खरीदा जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2022 में 20000 रुपये से कम में मिलने वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन पर बढ़िया ऑफर व डील दी गई है। ICICI व Axis बैंक कार्ड के साथ इन फोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। जानें टॉप-डील के बारे में…

Vivo T1 44W (Rs. 13,499)

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 में वीवो टी1 44W स्मार्टफोन को 13,499 रुपये में खरीदने का मौका है। हैंडसेट को 12,850 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी लिया जा सकता है। इस फोन में 6.44 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले व ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Camon 19: 15,999 रुपये

टेक्नो कैमॉन 19 स्मार्टफोन को सेल में 15,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को ऐक्सिस व ICICI कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट लेने पर 8 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। टेक्नो का यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल रियर व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 11SE: 12,249 रुपये

रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। फेोन को देश में पिछले महीने 26 अगस्त को लॉन्च किया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को अभी सेल में 12,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट पर 11,700 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Motorola Moto G5: 12,999 रुपये

फ्लिपकार्ट बिग बिवियन डेज़ 2022 सेल में मोटोरोला के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को अप्रैल, 2022 में लॉन्च किया गया था। Axis और ICICI बैंक कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा 12,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। मोटोरोला मोटो जी5 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.60 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F13: 15,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन में 6.60 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन को सेल में डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफर व स्पेशल डिस्काउंट के बाद और सस्ते में लेने का मौका है।