Flipkart Apple Days Sale: आप भी अगर नया Apple iPhone खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 24 जुलाई से शुरू हुई ऐप्पल डेज़ सेल का आज यानी 28 जुलाई को आखिरी दिन है। यानी आज आपके पास ऐप्पल आईफोन को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कौन-कौन से iPhone मॉडल्स पर है डिस्काउंट।
Apple Days Sale: इन Apple iPhone पर है छूट
iPhone 7 Plus Price in India
अगर आप आईफोन 7 प्लस खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस आईफोन मॉडल के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 7 प्रतिशत की छूट के बाद iPhone 7 Plus 32GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये (एमआरपी 37999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Flipkart Apple Days Sale: कई Apple iPhone मॉडल्स पर है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट ऐप)
अहम खासियतों की बात करें तो आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऐप्पल ए10 फ्यूजन 64 बिट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone XS 64GB Price in India
ऐप्पल आईफोन Xएस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 33 प्रतिशत की छूट मिल रही है। iPhone XS 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी सेल के दौरान 59,999 रुपये (एमआरपी 89,900 रुपये) में खरीद सकते हैं।
अहम खासियतों की बात करें तो फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऐप्पल ए12 बायोनिक प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 5.8 इंच सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले और फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप को जगह मिली है।
iPhone SE Price in India
आईफोन एसई के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 3 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस iPhone मॉडल को 40,999 रुपये (एमआरपी 42500 रुपये) में बेचा जा रहा है। लेकिन अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (ईएमआई) पर 3600 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है तो ऐसे में यह फोन आपको 37399 रुपये में पड़ेगा (40,999- 3600 = 32,399 रुपये)।
अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में आपको ए13 बायोनिक चिपसेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले का साथ मिलेगा।
iPhone XR Price in India
इस आईफोन मॉडल पर 10 प्रतिशत की छूट के बाद इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 46999 रुपये (एमआरपी 52500 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी लिस्ट हैं।
अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, ए12 बायोनिक प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की बात करें तो iOS 13 दिया गया है।
6000 mAh बैटरी वाला Realme C15 हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
Samsung Galaxy M01 Core बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 5499 रुपये से शुरू