हर साल की तरह इस बार भी Flipkart, Amazon और Snapdeal तीनों ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट प्री-दिवाली सेल करने जा रही हैं। जो लोग स्मार्टफोन, लेपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाह रहे हैं उनके लिए तो यह बेहतरीन मौका होता ही है, साथ ही फैशन, होम अप्लायंस समेत बाकी चीजों पर भी भारी डिस्काउंट मिलता है। अमेजन इंडिया 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक Great Indian sale चलाएगा, तो फ्लिपकार्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक Big Billion Days सेल रखेगा, वहीं ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Snapdeal भी 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक Unbox Diwali सेल में कई तरह के ऑफर देगी।

जानिए किस वेबसाइट पर क्या ऑफर मिलेगा :

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज

2 अक्टूबर : फैशन, होम, टीवी, अप्लायंसेज
3 अक्टूबर : मोबाइल और एक्सेसरीज
4 अक्टूबर : इलेक्ट्रॉनिक्स
5 और 6 अक्टूबर : सभी

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल</strong>

अमेजन ने आने वाली सेल में मिलने वाले ऑफर्स की एक झलक पेश की है, जिसके मुताबिक ये सामान सेल पर उपलब्घ होगे- Moto G4, Microsoft Surface Pro 4, Canon 1200 D, TCL L55P1US 139.7 cm (55 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी (Black), Micromax एलईडी टीवी, CoolPad Mega 2.5D, Pebble स्मार्टवॉच, Lenovo लैपटॉप, Micromax Canvas लैपबुक, Redmi Note 3 व अन्य।

अमेजन ने एक असिस्टेंट की सुविधा भी दी है जहां बेस्ट डील के साथ प्रोडक्ट कम्पैरिसन की सुविधा भी होगी। इससे ग्राहकों का पैसे और समय की बचत होगी। इसके अलावा ऐप पर 10 फीसदी कैशबैक और वेबसाइट पर एचडीएफसी यूजर्स को 10 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। अमेजन प्राइम उपभोक्ताओं को हर डील 30 मिनट पहले ही मिल जाएगी।

Read Also: LeEco के Le Max 2 पर मिल रहा लिमिटेड टाइम के लिए 5000 रुपए का डिस्काउंट

स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल

इस सेल में सीटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 20 फीसदी का फ्लैट ऑफ दिया जाएगा। स्नैपडील ने हर कैटेगरी को अलग-अलग दिन में नहीं बांटा है। सेल में
Mi Max, Micromax Canvas सीरीज जैसे मोबाइल डिस्काउंट प्राइस में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यहां सोने और चांदी के सिक्के भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं स्नैपडील का फोकस होम और ऑफिर फर्नीचर पर भी होगा। इन तीनों वेबसाइट्स के आलावा ebay India, Shopclues और Paytm जैसे कंपनियां भी इस सीजन में ऑफर दे सकती हैं।