हममें से अधिकतर लोग अब स्मार्टफोन यूजर हैं और हम अपने हर दिन के कामों के लिए भी स्मार्टफोन पर निर्भर करते हैं। बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ दुनियाभर के यूजर्स की प्रिवेसी पर भी कई सवाल खड़े हैं। हमारी पॉकेट में फिट हो जाने वाली इस डिवाइस में हमारा निजी डेटा जैसे बैंक अकाउंट इन्फर्मेशन, मैसेज, फोटो और वीडियो भी सेव रहती हैं। साइबरक्राइम हमारे समय की एक वास्तविकता है और स्मार्टफोन्स में सेव गोपनीय जानकारी भी हमेशा खतरे में है।
अगर आप हैकर्स से अपने ऐंड्रॉयड फोन की सुरक्षा चाहते हैं। या फिर अपने फोन के खो जाने पर अपना डेटा प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो कई सारे ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
- Lock your smartphone (स्मार्टफोन को लॉक रखें)
अपनी डिवाइस को प्रोटेक्ट रखने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने ऐंड्रॉयड फोन को लॉक रखें। फोन को लॉक रखना ऐंड्रॉयड फोन के लिए सबसे जरूरी सेफ्टी है। उदाहरण के लिए अगर आपका फोन खो जाता है या कोई चुरा लेता है तो उन्हें आपकी डिवाइस को अनलॉक करने में कुछ समय लगे। इस समय के दौरान आप अपने क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी डिवाइस को भी ट्रैक कर सकते हैं। अपनी डिवाइस में पिन कोड लगाना सबसे सिक्योर माना जाता है।
- Download apps only from trusted sources (भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें)
अगर आपके पास एक ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप ऐप्स डाउनलोड करेंगे। ध्यान रखें कि ट्रस्टेड सोर्स (भरोसेमंद सोर्स) से ही गेम्स और ऐप्स डाउनलोड करें। गूगल प्ले स्टोर ऐंड्रॉयड फोन्स के लिए सबसे बेहतर प्लैटफॉर्म है जहां से ऐप्स और गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। थर्ड-पार्ट वेबसाइट्स और ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। ऐसी जगह से कई बार हैकर्स आपकी डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।
- Use anti-virus software (एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का करें इस्तेमाल)
एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से आप ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी से जुड़ी परेशानी जैसे मैलवेयर या स्मार्टफोन में बग को फिक्स कर सकते हैं। Avast Mobile Security और Antivirus and Norton Mobile Security जैसे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आप इंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऐप्स आपकी डिवाइस को मैलवेयर के लिए मॉनिटर कर रिमूव कर सकते हैं।
- Keep your phone updated (अपने फोन को अपडेटेड रखें)
जरूरी है कि आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को लेटेस्ट वर्जन ओएस पर अपडेट रखें। स्मार्टफोन और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने से आपकी डिवाइस पर किसी मैलवेयर और बग अटैक का खतरा कम रहता है।
- Disable your Device from saving passwords (डिवाइस में पासवर्ड ना करें सेव)
हममें से अधिकतर लोग आमतौर पर अपने उन ऐप्स का पासवर्ड सेव कर लेते हैं जिनका हम इस्तेमाल रेगुलर करते हैं। ऐसा करने से साइनइन करना आसान और तेज रहता है। इसके अलावा, अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो दोबारा रीसेट में लगने वाला समय भी बचता है।
अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिए जरूरी है कि ऐप्स को पासवर्ड सेव रखने की अनुमति ना दें। ऐसा करने से अटैकर्स को आपके अकाउंट्स का एक्सेस मिलने का खतरा बढ़ जाता है।