Best Budget 4K Smart TV: क्या आप नए साल से पहले अपने घर या ऑफिस के लिए Smart TV खरीदने की सोच रहे हैं? बाजार में बहुत सारी कंपनियां जैसे Redmi, TCL, Westinghouse बजट दाम में पावरफुल फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी ऑफर करते हैं। अगर आपकी चाहत 4K स्मार्ट टीवी खरीदने की है लेकिन आप बाजार में बहुत सारे ऑप्शन देखकर असमंजस में पड़ गए हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको बता रहे हैं 30000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-5 ब्रैंडेड Smart TV के बारे में…

TCL 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Certified Android Smart LED TV: कीमत 24,990 रुपये

टीसीएल यह 4K ऐंड्रॉयड टीवी 43 इंच LED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (3840 x 2160 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। TCL का यह टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह टीवी Netflix, Zee 5 और Prime Video जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में स्ट्रीमिंग सर्विसेज के क्विक एक्सेस के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट भी है। यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के मुताबिक, इस टीवी को वॉल माउंट करा सकते हैं।

Westinghouse 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Certified Android LED TV: कीमत 19,999 रुपये

वेस्टिंगहाउस WH43UD10 TV में 40W का स्पीकर और सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। 43 इंच LED स्क्रीन के साथ आने वाले इस टीवी में 4K रेजॉलूशन और IPS टेक्नोलॉजी ऑफर की जाती है। इस टीवी में Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बात करें डिजाइन की तो इसमें स्लीक डिजाइन के साथ बेहतरीन ऑडियो और विजुअल परफॉर्मेंस मिलती है।

SANSUI 109 cm (43 inches) 4K Ultra HD Certified Android LED TV: कीमत 24,430

सैनसुई के इस टीवी में 43 इंच LED डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजॉलूशन (3840 x 2160 पिक्सल) है। यह टीवी 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है और इसमें बेहतरीन साउंड के लिए Dolby Audio व DTS Studio Sound दिया गया है। यह सैनसुई टीवी Android 10.0 के साथ आता है और इसमें गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा सपोर्ट भी है। टीवी में ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV: कीमत 24,999 रुपये

रेडमी के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच स्क्रीन मिलती है जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करती है। ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस टीवी में यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस दिया गया है। टीवी के साथ आने वाला रिमोट वॉइस असिस्टें, क्विक वेक, क्विक म्यूट और क्विक सेटिंग्स सपोर्ट करता है। इस टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

Acer 109 cm (43 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV: कीमत 24,999 रुपये

Acer AR43GR2851UDFL टीवी मॉडल में 43 इंच स्मार्ट LED टीवी दिया गया है। इस टीवी को Dixon Technologies (India) Limited के साथ मिलकर बनाया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले और गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह स्मार्ट टीवी Dolby Vision और Atmos टेक्नोलॉजी, 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और 30W हाई-फिडेलिटी स्पीकर्स मिलते हैं।