एयर टैक्सी एक ऐसा शब्द जिसे सुनने से लगे का हवा में उड़ने वाली टैक्सी! अब ‘Air Taxi’ हकीकत बनने वाली है और अमेरिकी एयर फोर्स को पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी डिलीवर कर दी गई है। कैलिफोर्निया की Joby Aerospace ने हाल ही में जानकारी दी कि कंपनी ने यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (United States Air Force) को इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी डिलीवर कर दी है।
नेशनल ऐरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एयर फोर्स के AFWERX प्रोग्राम के तहत एक समझौता किया है। इस एग्रीमेंट के तहत नासा यह टेस्ट करेगी कि अमेरिका के एयर स्पेस में कितने व्हीकल फिट हो सकते हैं।
NASA करेगी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की टेस्टिंग
नासा की एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (AAM) मिशन के इंटिग्रेशन मैनेजर, परिमल कोपारडेकर ने प्रेस को दिए एक बयान में कहा, ‘AFWERX, अमेरिकी एयर फोर्स रिसर्च लैबोरेटरी (AFRL) का टेक्नोलॉजी डायरेक्टॉरेट है। इसके अलावा यह अमेरिकी एयर फोर्स का इनोवेशन विंग भी है। NASA और AFWERX के बीच एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (Advanced Air Mobility) को लेकर जरूरी, एक्टिव कोलेबोरेशन है। इस साझेदारी के तहत इस इंडस्ट्री में तेजी से ग्रोथ के लिए एक साथ लेटेस्ट रिसोर्स के साथ बेस्ट टैलेंट के साथ काम किया जाता है।’
2024 शुरू होने के साथ ही NASA के पायलट और रिसर्चर जोबी एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग पर काम करेंगे। इसके अलावा नासा एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट, फ्लाइट प्रोसीज़र और ग्राउंड-बेस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भ काम करेगी। दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी में एस एक नासा अपने पायलट्स और एडवांस्ड हार्डवेयर जैसे अपनी मोबाइल ऑपरेटिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल एयरप्लेन को टेस्ट करने के लिए करेगी। इस पूरी टेस्टिंग का एक मकसद है कि कैसे भविष्य में अलग-अलग एयर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम एक साथ काम कर सकेंगे।
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इमरेजेंसी की सिचुएशन में होगा। इनमें जंगल में लगने वाली आग और मेडिकल सप्लाई डिलीवर करने जैसी इमरजेंसी सिचुएशन शामिल हैं। NASA को उम्मीद है कि इन टेक्नोलॉजी पर आगे और बेहतर काम हो ताकि पूरी एयर टैक्सी और ड्रोन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सके।