FIFA Football World Cup 2018 Points Table, Team Ranking, Standings, विश्व कप 2018, वर्ल्ड कप २०१७, फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018: फीफा वर्ल्ड कप का आज 14वां दिन है। गूगल ने इस पर खास डूडल बनाए हैं। इस पर गूगल ने कई डूडल बनाए हैं। साथ ही हर डूडल ने नीचे 7 झंडे लगे हुए हैं। गूगल द्वारा बनाए गए डूडल काफी खूबसूरत हैं। गूगल के लगभग सभी डूडल्स में फुटबॉल की झलक दिखाई दे रही है। गूगल ने आज अपने होम पेज पर कुल 6 डूडल डाले हैं। हालांकि इनमें कुछ पुराने और कुछ नए हैं। डेनमार्क ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में मंगलवार को फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर फीफा विश्व कप के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। इस विश्व कप का यह पहला गोलरहित ड्रॉ मैच है। इस ड्रॉ के बाद अब डेनमार्क के पांच अंक हो गए हैं और अपने ग्रुप से अंतिम-16 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
FIFA World Cup 2018 Points Table
Highlights
इंग्लैंड और बेल्जियम अपने आखिरी लीग मैच में गुरूवार को नॉकआउट से पहले खुद की असली क्षमता परखने और ग्रुप-जी में शीर्ष स्थान हासिल करने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे। यूरोप की इन दोनों टीमों का विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है। दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी हैं और इस मैच से केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा।
इंग्लैंड और बेल्जियम अपने आखिरी लीग मैच में गुरूवार को नॉकआउट से पहले खुद की असली क्षमता परखने और ग्रुप-जी में शीर्ष स्थान हासिल करने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे। यूरोप की इन दोनों टीमों का विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है। दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी हैं और इस मैच से केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा।
क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराकर अपना 100 फीसदी रिकॉर्ड बरकरार रखा और ग्रुप में टॉप कर रहा। इस हार के साथ आइसलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। इवान पेरिसिच ने 90वें मिनट में क्रोएशिया के लिए मैच विजयी गोल दागा।
फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी से दो टीमें नॉकआउट में पहुंच चुकी हैं। मंगलवार रात अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को इसी अंतर से हराया। क्रोएशिया पहले दो मैच जीतकर पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर चुका था।
फीफा विश्व कप-2018 के मैच Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।