Top Feature Phone: भारत में स्मार्टफोन की लंबी रेंज मौजूद हैं लेकिन अभी उन लोगों की कमी नहीं है, जो फीचर फोन (Feature Phone) पसंद करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बड़ी डिस्प्ले, एफएम रेडियो, म्यूजिक प्लेयर और दमदार बैटरी बैकअप मिलता है। Nokia, Samsung, lava के कई फीचर फोन भारत में मौजूद हैं। इतना ही नहीं आप वेलेंटाइन डे (Valentine s Day) गिफ्ट में फीचर्स फोन भी दे सकते हैं।

Nokia 5310, Price: 3,399

Nokia 5310 डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 22 दिन का बैटरी बैकअप देता है। नोकिया 5310 एक एमपी3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है।

Nokia 5310 में मीडियाटेक MT6260A चिपसेट आता है। इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटो और वीडियो के लिए, नोकिया 5310 में पीछे की तरफ एक वीजीए कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

Nokia 150 (2020), Price: 2,252

Nokia के इस स्मार्टपोन में 2.4 इंच का नॉन टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पॉलीमर की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 23दिन का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप और 19.4 घंटे का टॉकटाइम बैकअप दिया जाता है। यह तीन कलर वेरियंट में आता है और इसमें बैक पैनल पर कैमरा दिया गया है। साथ ही यूजर्स इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 3.5एमएम का जैक और एफएम रेडियो की सुविधा मिलेगी।

Samsung Guru Music 2,Price:1,895

Samsung Guru Music 2 एक म्यूजिक सेंट्रिक फोन है और ड्यूल 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है और इसे 800mAh की बैटरी दी गई है। यह 4एमबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Pulse 1, price: 1,595 रुपये

Lava Pulse 1 की खासियत है कि यह फोन आपकी बॉडी को टच किए बिना ही बॉडी का तापमान माप सकता है। इसके लिए फोन के टेम्प्रेचर सेंसर के पास आपको केवल हाथ या सिर लेकर जाना है। यह फोन आम थर्मामीटर के मुकाबले बॉडी का तापमान 99.5 फीसदी और इंफ्रारेड थर्मामीटर के मुकाबले 99.9 फीसदी सटीकता के साथ बताने में सक्षम है। कंप