Feature Phone under Rs 2000 : भारतीय मोबाइल बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की खास लोकप्रियता है लेकिन इस बीच फीचर फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। आईडीसी की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी भी करोड़ों लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2,000 रुपये से कम में आने वाले फीचर फोन के बारे में।
Nokia 105 DS 2020 price 1,381
नोकिया 105 डीएस 2020 की कीमत 1,381 रुपये है। इस फोन में 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट है। इसमें 4 एमबी रैम और 4 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। (इसे भी पढ़ेंः 1,000 रुपये से कम में पाएं ये फीचर फोन, जानें)
Samsung Guru Music 2 (Gold), price 1,939
Samsung Guru Music 2 एक म्यूजिक सेंट्रिक फोन है और ड्यूल 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है और इसे 800mAh की बैटरी दी गई है। यह 4एमबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। (इसे भी पढ़ेंः खोज रहे हैं ये फीचर फोन, तो ये हैं दो विकल्प)
Lava Pulse 1, price 1,449
Lava Pulse 1 की खासियत है कि यह फोन आपकी बॉडी का तापमान माप सकता है। इसके लिए फोन के टेम्प्रेचर सेंसर के पास आपको केवल हाथ या सिर लेकर जाना है। यह फोन आम थर्मामीटर के मुकाबले बॉडी का तापमान 99.5 फीसदी और इंफ्रारेड थर्मामीटर के मुकाबले 99.9 फीसदी सटीकता के साथ बताने में सक्षम है।
Kechaoda K112, Price 1,399
Kechaoda नाम का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्डेट है और Kechaoda K112 फोन की कीमत 1,399 रुपये बताई गई है। इस फोन में 32 एमबी रैम और 64 एमबी रोम दी गई है, जो एक स्टोरेज है। साथ ही इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3600 एमएएच बैटरी और 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है।