Feature Phone Under Rs 2000 : भारत में कई लोग स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर फोन भी रखना पसंद करते हैं ताकि स्मार्टफोन की बैटरी खत्म होने के बाद भी उनका परिवार और दोस्तों से संपर्क बना रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे बेसिक फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बड़ी डिस्प्ले और स्ट्रांग बैटरी बैकअप मिलता है। नोकिया, सैमसंग, आईटेल जैसी कंपनियों के कई फीचर फोन भारत में मौजूद हैं। आइये जानते हैं, उनके स्पेसिपिकेशन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Nokia 110, Price: 1631 Rs
Nokia 110 फीचर फोन को अमेजन और प्लिपकार्ट से इस कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 0.3MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 4एमबी की रैम दी है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो Ocean Blue, Black और Pink हैं। साथ कंपनी ने कहा है कि ये एंटरटेनमेंट सेंट्रिक फीचर फोन है। इसमें एफएम रेडियो है। इसमें 32जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 800mAh की बैटरी मिलती है, जो रिमूवेबल है। कंपनी के मुताबिक, ये 18.5 दिन स्टैंडबाइ बैकअप देगा। म्यूजिक प्लेबैक टाइम 27 घंटे का मिलेगा।
Nokia 130, Price: 1600 Rs
Nokia 130 में 8 एमबी रैम और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जाती है। इसमें रिअर कैमरा भी है। इसमें 1,020एमएएच की बैटरी, ब्लूटूथ 3.0, माइक्रोयूएसबी, और 3.5 mm ऑडियो जैक है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 44 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। साथ ही सिंगल चार्ज पर यह ये बैटरी 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक भी मिलेगा।
Samsung Guru Music 2,Price:1,895
Samsung Guru Music 2 एक म्यूजिक आधारित फोन है। इस फोन में 2 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है और इसे 800mAh की बैटरी दी गई है। यह 4एमबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Itel Magic 2 Max, Price:1,475
Itel Magic 2 Max में 2.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 1900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी इसके बैक पैनल पर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा देती है। यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह एक 2जी फोन है।