Feature Phone under Rs 2000 : भारतीय मोबाइल बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेंज बहुत बड़ी है, जिसमें डेढ़ लाख रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। लेकिन फीचर फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर समेत ऑफलाइन मार्केट में भी फीचर फोन उपलब्ध हैं।
2000 रुपये से कम कीमत में नोकिया, सैमसंग, माइक्रोमैक्स और लावा समेत कई फोन मौजूद हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में भी आकर्षक हैं और इनमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Nokia 110 DS 2020, कीमतः 2099 रुपये
नोकिया के इस मोबाइल फोन में 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 800 एमएएच बैटरी लैस है और सिंगल चार्ज पर यह 2 से ज्यादा दिनों का बैकअप देने की क्षमता रखती है। यह फोन तीन कलर वेरियंट ब्लैक, ब्लू और पिंक में आता है। इसमें एक कैमरा भी है। (इसे भी पढ़ेंः 1500 रुपये से कम में आते हैं ये फीचर फोन, जानें कीमत)
SAMSUNG Guru Music 2, कीमतः 2049 रुपये
सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 व्हाइट कलर समेत ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में आता है, जो एक आकर्षक फोन है। जैसे की नाम से ही पता चलता है कि यह एक म्यूजिक फोन है। इस फोन में 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो क्यूवीजीए क्वालिटी का डिस्प्ले है। इसमें नोकिया की तरह ही 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। (इसे भी पढ़ेंः 15,000 रुपये से कम में आ रहा है ये सैमसंग का फोन, जानें खूबियां)
Lava Pulse Mobile Phone, कीमत 1,495 रुपये
लावा का यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 1495 रुपये है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह BP & Heart Rate Monitor फीचर के साथ आता है। हालांकि यह कितना सटिक जानकारी मुहैया कराता है, उसकी जानकारी नहीं है। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन 1750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Micromax X746, कीमत 1986 रुपये
माइक्रोमैक्स का यह मोबाइल फोन दो कलर वेरियंट ब्लैक-रेड और ब्लू में आता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 32 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।