Feature phone Under Rs 2000: अगर आप एक बेसिक फोन या फीचर फोन खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2000 रुपये से कम में आने वाले इन फोन के बारे में। इस रेंज में जियो फोन, नोकिया, लावा, सैमसंग और माइक्रोमैक्स के फोन मिलेंगे। इनमें कैमरा और स्ट्रांग बैटरी बैकअप मिलेगा। आइये जानते हैं इनके बारे में।

Feature phone Under Rs 2000: नोकिया टीए-1010/105, प्राइस 1145 रुपये

नोकिया के इस बेसिक फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 2जी नेटवर्क पर काम करता है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ये भी पढ़ेंः 3000 रुपये से कम में पाएं ये 5 फीचर फोन। 

Feature phone Under Rs 2000: लावा ए1 जोश, प्राइस 897 रुपये

लावा का यह फीचर फोन दो कलर वेरियंट में आता है, जिसमें एक ब्लैक और दूसरा व्हाइट ग्रे है। साथ ही इसमें 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया की तरह ही इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन।

Feature phone Under Rs 2000: सैमसंग गुरु म्यूजिक 2, प्राइस 1,833

सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदे जा सकते हैं। इस बेसिक फोन में 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले मिलेगी। नोकिया, लावा की तरह ही इसमें भी 800 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Feature phone Under Rs 2000: माइक्रोमैक्स एक्स 378, प्राइस 813 रुपये

माइक्रोमैक्स के इस बेसिक फोन का डिजाइन काफी अच्छा है। सैमसंग, नोकिया, लावा की तुलना में छोटा डिस्प्ले है। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन इसमें 1 मेगापिक्सल का रिर कैमरा है। साथ ही यह 800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 32एमबी रैम और 32एमबी ही इंटरनल स्टोरेज दी है।

Feature phone Under Rs 2000: रिलायंस जियो फोन, प्राइसः 1999 रुपये

रिलायंस जियोफोन (Jiophone) में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और 4G सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यह फोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कीमत मे दो साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है और इसमें दो साल तक अनलिमिटेड कॉल और डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।