Feature Phone under Rs 1500: अगर आप नया बेसिक फीचर खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ नए फीचर फोन के विकल्प। इस रेंज में नोकिया, सैमसंग, माइक्रोमैक्स और आईटेल जैसे विकल्प हैं। इन फोन का मुकाबला मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के jiophone से होगा।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो जियोफोन देती है, जो एक फीचर फोन है। इसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है, जिसमें एक 4जी फोन मिलता है। यह फोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कीमत में एक साल तक अनलिमिटेड कॉल और डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Feature Phone under Rs 1500: नोकिया 105, कीमत 1149
Nokia 105 SS 2020 में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो क्यूवीजीए डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 800 एमएएच की बैटरी मिलती है। यह फोन 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लैक, ब्लू और पिंक है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप के ये फीचर टेलीग्राम और सिग्नल में नहीं मिलेंगे
Feature Phone under Rs 1500: आईटेल आईटी 2163, कीमत 1149
Itel IT 2163 फोन 32एमबी रैम और 32एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 32जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। साथ ही यह फोन 1000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में कैमरा नहीं दिया है। ये भी पढ़ेंः 3000 रुपये से कम में आते हैं फीचर फोन
Feature Phone under Rs 1500: सैमसंग गुरु एफएम प्लस, कीमत 1449 रुपये
SAMSUNG Guru FM Plus फोन में 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 800 एमएएच की बैटरी है और यह एफएम के साथ आता है, जो आपको खाली समय में गाने सुनने में मदद करेगा। यह फोन तीन कलर ब्लैक, डार्क ब्लू और व्हाइट कलर में आता है।
Feature Phone under Rs 1500: माइक्रोमैक्स एक्स 774, कीमत 1235 रुपये
Micromax X744 में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो अन्य फीचर फोन की तुलना में काफी बड़ी स्क्रीन है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ह यह फोन 2200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 32एमबी रैम और 32एमबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।