Feature phone under Rs 1000 : कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्य अनलॉक होने शुरू हुए तो कुछ राज्यों में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कुछ लोगों की आमदनी भी प्रभावित हुई है तो कुछ लोग अभी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं। इस दौरान अगर आपको फोन खराब हो जाता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते फोन के बारे में, जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है।
Which is best phone under 1000?
एक हजार रुपये से कम में नोकिया, माइक्रोमैक्स, कार्बन और अन्य ब्रांड स्मार्टपोन बेच रही हैं। इन फोन में लॉन्ग बैटरी और कैमरा तक का फीचर मिल सकता है। इन फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इंडिया और स्थानीय मार्केट से खरीदा जा सकता है। (इसे भी पढ़ेंः नोकिया, माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड दे रहे हैं कैमरे वाले फीचर फोन)
Micromax X412, Price 855
माइक्रोमैक्स एक्स 412 को अमेजन से 855 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह एफएम रेडियो के साथ आता है। साथ ही इसमें म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है। इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी है, जो पावर सेविंग मोड के साथ आता है।
Intex Eco 105vx, Price 940
इंटेक्स इको 105वीएक्स को अमेजन से 940 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1050 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 128×160 पिक्सल है। इसमें एलईडी टॉर्च भी है। इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Nokia 105 2019
एक हजार रुपये से कम में नोकिया का फोन देख रहे हैं तो बता देते हैं कि नोकिया के फोन की कीमत एक हजार रुपये से 165 रुपये अधिक है। यह फोन अमेजॉन पर 1,165 रुपये में लिस्टेड है। इसमें 1.8 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इस फोन में 2 हजार कॉन्टैक्ट्स और 500 एसएमएस तक सेव किये जा सकते हैं। इसमें स्नेक जैसे गेम हैं।
Itel it2163, price 899
आईटेल का यह फोन अमेजॉन पर 899 रपुये में लिस्टेड है। इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया की तरह ही इसमें 2000 कॉन्टैक्ट को सेव किया जा सकता है। इसमें वायरलेस एफएम रेडियो दिया है। यह फोन 1000mah की बैटरी के साथ आता है। बैक पैनल पर कैमरा भी दिया है, जो 0.3 मेगापिक्सल का है।