Feature phone: बड़ी टचस्क्रीन और ढेर सारे ऐप्स की बदौलत भले ही अधिकतर लोगों में स्मार्टफोन का क्रेज हो लेकिन फीचर फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। आज भी बहुत से लोग हैं, जो फीचर फोन पसंद करते हैं, जिसके पीछे बजट भी एक वजह हो सकती है।
स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन भी यूनिक फीचर्स के साथ आते हैं, जिनके बारे में आज हम बताने जा रहे हैं। आज हम 5 फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें एफएम रेडियो, पल्स फीचर और लॉन्ग बैटरी बैकअप तक मिलता है।
Lava Pulse Mobile Phone
भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड लावा का 1500 रुपये से कम में लावा पल्स मोबाइल फोन आता है, जो हार्ट रेड, और ब्लड प्रेसर तक मॉनिटर करने की फीचर देता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह 1750 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1495 रुपये है।
PHILIPS E102A
फिलिप्स का यह फोन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 1390 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो स्ट्रांग बैटरी बैकअप देगा।
itel it2192T Thermo Edition
आईटेल का यह फोन टेम्परेचर मॉनिटर के साथ आता है। इसमें किंग वॉयस फीचर है, जो लगभग वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर देता है। इसमें फोटो के साथ 2000 से अधिक कॉन्टैक्ट को सेव किया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एफएम रेडियो और रिकॉर्डिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें एलईडी टॉर्च लाइट दी गई है।
Nokia 105 Single SIM
1500 रुपये से कम में नोकिया का 105 सिंगल सिम फोन आता है। इस फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 800 mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि इसमें बैक पैनल पर कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें रेडियो का भी ऑप्शन है।