Feature Phone under 1500 : भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की रेंज बहुत बड़ी है और ये हर एक प्राइस सेगमेंट में देखे जा सकते हैं। लेकिन इस दौरान फीचर्स फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है।
स्मार्टफोन की तुलना में फीचर्स या कीपैड वाले छोटे होते हैं। साथ ही इनमें अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है। इतना ही नहीं इनकी कीमत भी स्मार्टफोन की तुलना में कम होती है। ऑनलाइन मार्केट समेत ऑफलाइन बाजार से भी अच्छे फोन खरीदे जा सकते हैं। आज हम आपको 1500 रुपये से कम में कीमत में आने वाले फीचर्स फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Nokia 105 Single sim
नोकिया 105 सिंगल सिम को ईकॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं। इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है। इस फोन में 2000 कॉन्टैक्ट और मैसेज सेव किए जा सकते हैं। इसमें गेम और रेडियो भी दिया गया है। इसमें फ्लैश लाइट भी मिलती है। इसकी कीमत 1,249 रुपये है। इसमें 2.4 इंच का स्क्रीन दिया गया है।
Samsung Guru 1200
Samsung Guru 1200 में 1.52 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 128×128 पिक्सल है। इसमें 800 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 7 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देता है। यह एक 2जी फोन है। इस फोन की कीमत अमेजन पर 1,410 रुपये है।
PHILIPS Phone
अमेजन पर फिलिप्स का फीचर्स फोन 1249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 1.7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। 32 एमबी की स्टोरेज है। साथ ही 0.8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1000 कॉन्टैक्ट तक सेव किए जा सकते हैं। यह फोन एफएम के साथ आता है। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Lava A5
Lava A5 के इस स्मार्टफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है। इसमें 24 एमबी रैम और 32 जीबी तक एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है।