Feature Phone under Rs 1200: नोकिया, सैमसंग, लावा और अन्य ब्रांड के कई अच्छे फीचर फोन लिस्टेड हैं, जिनकी कीमत 1200 रुपये से कम है। यह फोन फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और ऑफलाइन मार्केट से खरीदे जा सकते हैं। यह फीचर फोन छोटी डिस्प्ले के साथ आते हैं लेकिन इनमें अच्छा बैटरी बैकअप मिलेगा, जो सिंगल चार्ज पर कई दिनों तक चलेगा।

Nokia 105 SS 2021, price 1,199

नोकिया का यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 1,199 रुपये है। इस फोन के तीन कलर ब्लैक, ब्लू और पिंक हैं। इसमें 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एमबी रैम और 4 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही 800 एमएच की बैटरी दी गई है। यह एक सिंगल सिम फोन है। (इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन मिल रहे हैं ये 4जी फोन, 1499 रुपये है शुरुआती कीमत)

SAMSUNG Guru 1200, price 1,356

सैमसंग गुरु 1200 फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है लेकिन इसकी 1200 रुपये से 156 रुपये अधिक है। इस फोन में 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 800 एमएएच की बैटरी मिलती है। यह फोन चार कलर वेरियंट ब्लैक, गोल्ड इंडियो ब्लू और व्हाइट में आता है।

LAVA A3, price 955

लावा ए1 जोश फ्लिपकार्ट पर लिस्डेड है और इसकी कीमत 955 रुपये है। इसमें 4 एमबी रैम दी गई है। यह फोन 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गा है। यह 800 एमएएच बैटरी से लैस है। (इसे भी पढ़ेंः नोकिया, माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड दे रहे हैं ये 4जी फोन, जानें कीमत)

Micromax X512, Price: 1,155

माइक्रोमैक्स एक्स 512 को फ्लिपकार्ट से 1155 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 56 एमबी रैम और 24 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1750 एमएएच की बैटरी है।