Feature phone below 2000: नोकिया और सैमसंग जहां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बेचते हैं, वहीं ये ब्रांड फीचर फोन भी तैयार करते हैं। ये कीपैड वाले फोन अपनी कॉन्पैक्ट डिजाइन और सस्ती कीमत के चलते काफी पसंद किए जा सकते हैं। साध ही इनमें दी गई बैटरी सिंगल चार्ज पर अच्छा बैटरी बैकअप देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Nokia 150
नोकिया 150 फोन को फ्लिपकार्ट से 1899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 4 एमबी रैम और 4 एमबी ही स्टोरेज मिलती है। हालांकि 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 1020 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो एक अच्छा बैटरी बैकअप देती है।
Samsung Guru Music 2
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 2 इंच के क्यूक्यूवीजिए डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेजोल्यूशन 128 x 160 पिक्सल है। इस फोन में 16 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं और यह एक डुअल सिम फोन है। अमेजन पर मिलने वाले इस फोन की कीमत 1650 रुपये है। इसमें 800 mAh की बैटरी दी गई है, जो 11 घंटे का टॉकटाइम बैकअप उपलब्ध कराती है।
PHILIPS Xenium E209
फिलिप्स के इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1999 रुपये है। इसमें बैक पैनल पर 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 32 एमबी रैम, 32 एमबी स्टोरेज मिलती है। इसमें 16 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह फोन 1000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Micromax X817
Micromax X817 को फ्लिपकार्ट से 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया है। साथ ह ीइसमंे 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन 1750 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो एक अच्छा बैटरी बैकअप देती है। वहीं 1500 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन भी हैं।