Feature phone: स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन में भी कॉल रिसीव की जा सकती है और दूसरों लोगों को कॉल की जा सकती है। इसमें बैंक संबंधी ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आदि प्राप्त किए जा सकते हैं। लेकिन इनमें जरूरत के मुताबिक ऐप इंस्टॉल नहीं किए जा सकते हैं। इसके बावजूद फीचर फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। भारतीय मोबाइल बाजार में फीचर फोन भी लोकप्रिय हैं, जिसकी वजह से टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी जियोफोन बेच रही है। आज हम आपको 2000 रुपये से कम में आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Nokia 110 Dual SIM

नोकिया 110 डुअल सिम फीचर फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर यह फोन 14 घंटे का टॉकटाइम बैकअप, 18 दिनों का स्टैंडबाई बैकअप देता है। इस फोन में डुअल सिम लगाई जा सकती है। इसमें बैक पैनल पर कैमरा मिलता है। एफएम रेडियो मिलता है, म्यूजिक प्लेयर भी मिलता है। साथ ही यूजर्स इसमें 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी कीमत 1,625 रुपये लिस्टेड है।

Micromax X817 (Blue)

माइक्रोमैक्स के इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी स्टोरेज मिलती है। यह फोन 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है और इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई हैं। यह फोन 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो इस फोन को स्ट्रांग बैटरी बैकअप देती है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1999 रुपये है।

Itel Magic2 Max

Itel Magic2 Max में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 एमबी रैम और 8 एमबी ही स्टोरेज मिलती है। इसमें 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में बैक पैनल पर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें 1900mAh की बैटरी दी गई है, जो स्ट्रांग बैटरी बैकअप देती है।

Samsung Guru Music 2

2000 रुपये से कम में आने वाले सैमसंग के इस फोन में 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फीचर फोन का रेजोल्यूशन 128 x 160 पिक्सल है। इसमें 16 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 800 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 11 घंटे का टॉकटाइम बैकअप प्रोवाइड कराता है। व्हाइट कलर में आने वाला ये फोन 1950 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः 3,000 रुपये से कम में पाएं 4G का मजा, Nokia समेत कई ब्रांड दे रहे हैं अच्छे ऑप्शन

Itel IT 5331

Itel IT 5331 एक आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला फोन है। इस फोन में 2.8 इंटच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है और 1500mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1190 रुपये है।