भारतीय मोबाइल बाजार में कई फीचर फोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के साथ आते हैं। इन फीचर फोन में न सिर्फ अच्छा बैटरी बैकअप होती है, बल्कि ये साइज में ही कॉम्पैक्ट होते हैं। स्मार्टफोन की तुलना में इनका साइज और वजन काफी कम होता है। साथ ही इनकी कीमत भी कम होती है। आज लावा, आईटेल, माइक्रोमैक्स जैसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Lava A1
लावा ए1 को अमेजन से 987 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 128 x 160 पिक्सल है। साथ ही इसमें 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। डुअल सिम वाले इस फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
I KALL K14
ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर I KALLनामक ब्रांड के फीचर फोन मौजूद हैं। ऐसा ही एक फोन I KALL K14 है, जिसकी अमेजन पर कीमत 649 रुपये है। इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 128×160 पिक्सल है। इस फोन में 32 एमबी रैम और 64 एमबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 8 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही यह फोन म्यूजिक प्लेयर और एफएम रेडियो के साथ आते हैं। इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है।
Itel IT2163
Itel का यह फोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। इस फोन की कीमत 825 रुपये है। इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 1000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
KARBONN KX3
KARBONN KX3 फीचर फोन को फ्लिपकार्ट से 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 32 एमबी बैम और 32 एमबी ही स्टोरेज दी गई है। इसमें 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही इसमें 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा और 800 mAh की बैटरी के साथ आता है।
Micromax X378
Micromax X378 को फ्लिपकार्ट से 906 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 800mAh की बैटरी है।