Feature phone 4g : स्मार्टफोन की तुलना में बहुत से लोगों को फीचर फोन भी खूब पसंद आते हैं। इन फोन की अपनी खूबियां होती हैं और स्मार्टफोन की तुलना में इनकी कीमत भी कम होती है। आज हम आपको कुछ 4जी फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूजर्स की जरूरत को समझते हुए नोकिया, आईटेल और जियो जैसे ब्रांड 4जी फीचर फोन बेच रही हैं। इनमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, आईटेल के इस फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट का भी विकल्प है, जिसकी मदद से वह इंटरनेट को दूसरे फोन या फिर लैपटॉप व टीवी के साथ भी इंटरनेट शेयर कर सकता है।
Itel Magic 2 4G price in india
Itel Magic 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। यह एक 4जी फोन है। इसमें QWERTY कीपैड और जॉयस्टिक कंट्रोल दिया गया है। यह फोन Unisoc T117 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 64 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें 1900mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 2349 रुपये है।
Nokia 4G phone
नोकिया के इस फोन का नाम नोकिया 110 है। इस फोन में 4जी VoLTE का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज के साथ आता है और इसमें यूजर्स 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन तीन कलर वेरियंट चारकोल, एक्वा और येलो में आता है। इसमें गेम्स और टॉर्च जैसा जरूरी विकल्प भी दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर कैमरा भी दिया है। नोकिया के इस फोन की कीमत 2,799 रुपये है।
jio phone
जियो एक 4G फीचर फोन भी बेचती है। इस फोन की कीमत 1499 रुपये है, जिसमें एक 4G डिवाइस, एक साल तक अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा मिलता है, जो अपने आप में एक आकर्षक ऑफर है। हालांकि 1999 रुपये देकर दो साल तक अनलिमिटेड कॉल व डाटा प्राप्त किया जा सकता है। इस फीचर फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 3.5 एमएम का जैक दिया है। इस फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें बैक और फ्रंट पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Nokia 215 4g price in india
Nokia 215 4g में मल्टीप्लेयर गेम, वायरलेस एफएम रेडियो है। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन में Unisoc UMS9117 प्रोसेसर है। यह फोन 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह एक 4G VoLTE सपोर्ट फोन है। इसमें Bluetooth v5.0 और 3.5 एमएम का जैक दिया गया है।