भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन की रेंज मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं फीचर फोन के बारे में। फीचर फोन की अपनी अलग ही अहमियत है और इनका बैटरी बैकअप सभी को आकर्षित करता है।

भारतीय मोबाइल बाजार में नोकिया, सैमसंग, लावा और माइक्रोमैक्स जैसे कई ब्रांड हैं, जो अभी भी फीचर स्मार्टफोन बनाती हैं और उन्हें ईकॉमर्स साइट, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्थानीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराती हैं। आज हम आपको ऐसे मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।

नोकिया 110 डीएस 2020 (Nokia 110 DS 2020)

नोकिया 110 डीएस 2020 मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 1630 रुपये है। इस फोन में 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 4
एमबी रैम और 4 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

लावा जेम (Lava gem)

ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लावा जेम 1577 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा और 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 (Samsung Guru music 2)

सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 को फ्लिपकार्ट से 1710 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः 2,500 रुपये से कम में आते हैं ये फीचर फोन, जानें खूबियां )

माइक्रोमैक्स एक्स 816 (Micromax X816 )

माइक्रोमैक्स एक्स 816 मोबाइल फोन एक आकर्षक फोन है और इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1469 रुपये लिस्टेड है। इस फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 2.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसके बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन 1750 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। (इसे भी पढ़ेंः 1500 रुपये से कम में आते हैं ये फीचर फोन, जानें खूबियां व नाम )