Smartwatch with calling: वॉच सिर्फ समय या तारीख देखने तक सीमित नहीं रही गई है बल्कि ये कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने लगी हैं। जहां लेटेस्ट स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, spO2 सेंसर मिलते हैं, वहीं अब कई सस्ती वॉच में कॉलिंग का भी फीचर आने लगा है। आज हम आपको कुछ बजट स्मार्टवॉच के बारे में बताने जो कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं। इन्हें ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Crossbeats Orbit Smart Watch 2021
Crossbeats Orbit Smart Watch 2021 को भारत में इस साल ही लॉन्च किया गया है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फिटनेस ट्रैकर और ब्लड प्रेसर फीचर और ऑक्सीजन व हार्ट रेट मॉनिटर फीचर दिया गया है। यह वॉच एंड्रॉयड और आईफोन के साथ मिलकर कॉलिंग का भी फीचर देती है, जो स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट होती है। इसमें 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह मेन और वुमेन दोनों के लिए है। अमेजन पर इसकी कीमत 4,499 रुपये है।
Molife Sense 510
भारतीय मोबाइल और लाइफस्टाइल असेसरीज ब्रांड Molife ने भारत में हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। इसका नाम Molife Sense 510 है। इसमें कॉलिंग, कैमरा और मीडिया कंट्रोल्स के फीचर दिए गए हैं। इसमें डुअल ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया है। इस स्मार्टवॉच की अमेजन पर कीमत 3999 रुपये है। इसमें स्पोर्ट्स सेंसर, बीपी और SPo2 सेंसर दिए गए हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 4 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसमें एक एक्स्ट्रा स्ट्रैप प्राप्त होती है।
Fire-Boltt Talk
Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच को भारत में इस साल ही लॉन्च किया गया है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट स्पीकर फीचर्स दिया गया है। इस वॉच में कॉल हिस्ट्री, सिंक स्पीड डायल कॉन्टैक्ट्स और स्मार्टवॉच स्क्रीन डायल पैड जैसी सुविधा भी मिलती है। फायर-बोल्ट टॉक में बड़े स्क्रीन साइज 44mm बेवल कर्व्ड ग्लास के साथ 3D HD डिस्प्ले है। फुल मैटेलिक बॉडी स्मार्टवॉच को अलग और एलिगेंट बनाती है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4499 रुपये है।
SHOPEVOLVES NextFIT Song S
अमेजन पर मिलने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत 4299 रुपये है। इइसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक, ऑडियो रिकॉर्ड, हार्ट रेट, बीपी और SPo2 सेंसर दिए गए हैं। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें लॉन्ग लाइफ बैटरी मिलती है। साथ ही इस वॉच में 4 जीबी मेमोरी भी मिलती है।