FAU-G Game Launch Date: भारत में PUBG Mobile के बैन होने के बाद सुर्खियों में आई भारतीय कंपनी nCore Games की FAUG Game के लिए गेमिंग लवर्स का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है। जी हां, एनकोर गेम्स ने अपनी इस गेम की लॉन्च तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

भारतीय कंपनी एनकोर की इस नई एक्शन गेम पर पिछले कई महीनों से गेम पर काम चल रहा था और अब अंतत: कंपनी अपनी इस खास गेम को 26 जनवरी यानी Republic Day वाले दिन लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी nCore Games ने ट्वीट के जरिए साझा की है।

केवल लॉन्च तारीख ही नहीं, ट्वीट के साथ गेम का एक ट्रेलर भी शेयर किया है जो 1 मिनट 38 सेकेंड का है। इस ट्रेलर में लद्दाख एपिसोड की झलक देखने को मिली है। याद करा दें कि दिसंबर 2020 में FAUG Game के लिए रजिस्ट्रेशन को लाइव किया गया था। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के 24 घंटों के भीतर 1 मिलियन से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड किए गए थे।

FAUG Game में गेमिंग के शौकीन लोगों को बैटल रॉयल मोड के बजाय एपिसोड/ मिशन मिलेंगे। बता दें कि इस गेम का पूरा नाम है Fearless And United: Guards।  इस एक्शन गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी पर आधारित होगा।

FAUG Game
FAU-G Game Launch Date: लॉन्च तारीख आई सामने (फोटो- ट्विटर/nCore Games)

26 जनवरी को लॉन्च के बाद इस गेम को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि Apple यूजर्स के लिए आखिर यह गेम एप्पल एप स्टोर पर कब तक आएगी।

ये भी पढ़ें- Airtel का ये प्लान हुआ फायदेमंद, अब हर रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, Jio के इस प्लान को देगा टक्कर

आपने भी अगर अब तक गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और आप इस गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें। वहीं दूसरी तरफ PUBG Mobile India के भारत में लॉन्च की स्थिति अब भी कुछ साफ नहीं है।