Happy Father’s Day 2024 Wishes Whatsapp Status, Images, Shubhkamnaye Sandesh, Messages in Hindi (फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2024):  जून महीने के तीसरे रविवार यानी 16 जून 2024 को इस साल फादर्स डे मनाया जाएगा। Father’s Day के दिन बच्चे अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट देते हैं। ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो बच्चे जो अपने पिता से दूर हैं वो फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया पर विशेज, इमेजेज, कोट, शायरी और संदेश के जरिए लोग अपने पिता के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करते हैं। अब जबकि सोशल मीडया का जमाना है तो सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर फादर्स डे के ढेरों शुभकामनाएं संदेश देखने को मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मैसेज के बारे में जिन्हें आप व्हाट्सऐप स्टेटस या फेसबुक, इंस्टा स्टोरीज लगाकर अपने पिता को फादर्स डे विश (Father’s Day Wishes) कर सकते हैं।

Google ने 14000 रुपये सस्ता कर दिया 256GB स्टोरेज वाला Pixel 8 स्मार्टफोन, मिल रहा 8000 कैशबैक

Happy Father’s Day 2024 Wishes, Messages

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father’s Day 2024

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हों लाखों, आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
आई लव यू पापा

मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।
Love You dad

Happy Father’s Day 2024 Wishes Images

happy Father's Day 2024
happy Father's Day wishes
happy Father's Day whatsapp status
 happy Father's Day whatsapp status video download