जियोहॉटस्टार ने नए यूजर्स के लिए अपने मोबाइल, सुपर और प्रीमियम कैटेगरी में मंथली सब्सक्रिप्शन ऑप्शन शुरू किए हैं। अपडेटेड प्राइसिंग स्ट्रक्चर में मंथली प्लान 79 रुपये से शुरू हो रहा है। नया प्राइसिंग स्ट्रक्चर 28 जनवरी 2026 से लागू होगा।
जियोहॉटस्टार के पास 300,000 घंटे से ज्यादा के कंटेंट की लाइब्रेरी है, जिसमें लाइव स्पोर्ट्स, बॉलीवुड और रीजनल फिल्में, ओरिजिनल, टीवी शो, बच्चों के प्रोग्रामिंग, एनीमे और इंटरनेशनल टाइटल शामिल हैं।
मार्केट में धूम मचाने आया दो स्क्रीन और 50MP कैमरे वाला सस्ता इंडियन स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स
JioHotstar के नए सब्सक्रिप्शन कैटेगरी और प्राइसिंग
बदले हुए प्लान में तिमाही और सालाना ऑप्शन बने रहेंगे, जबकि पहली बार मंथली बिलिंग जोड़ी जाएगी:
मोबाइल कैटेगरी
प्राइस: Rs 79/महीना, Rs 149/तिमाही, Rs 499/साल
फीचर्स: सिर्फ 1 मोबाइल डिवाइस पर ऐड के साथ देख सकते हैं। हॉलीवुड कंटेंट के लिए अलग ऐड-ऑन चाहिए।
सुपर कैटेगरी
प्राइस: Rs 149/महीना, Rs 349/तिमाही, Rs 1,099/साल
फीचर्स: अधिकतम 2 डिवाइस पर ऐड के साथ देख सकते हैं। नए सब्सक्राइबर्स के लिए हॉलीवुड कंटेंट डिफॉल्ट रूप से शामिल है।
इनएक्टिव PAN बन सकता है बड़ी मुसीबत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?
प्रीमियम कैटेगरी
प्राइस: Rs 299/महीना, Rs 699/तिमाही, Rs 2,199/साल
फीचर्स: अधिकतम 4 डिवाइस पर एक्सेस ऐड-फ्री (लाइव स्पोर्ट्स और कुछ खास लाइव शो को छोड़कर) देख सकते हैं। नए सब्सक्राइबर्स के लिए हॉलीवुड कंटेंट डिफॉल्ट रूप से शामिल है।
ध्यान दें कि हायर-टियर क्वार्टरली और एनुअल प्लान में नए सब्सक्राइबर के लिए कीमत बढ़ जाती है (जैसे, सुपर एनुअल 899 रुपये से 1,099 रुपये; प्रीमियम एनुअल 1,499 रुपये से 2,199 रुपये), जबकि मोबाइल की कीमत में कोई बदलाव नहीं होता है। ऑटो-रिन्यूअल पर मौजूदा सब्सक्राइबर बिना किसी रुकावट के अपने मौजूदा प्लान, कीमत और फायदे जारी रखेंगे।
यूजर्स को होगा ज्यादा फायदा
एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने साफ किया है कि “बदली हुई कीमत का मकसद मोबाइल-फर्स्ट यूजर और कनेक्टेड टीवी पर प्रीमियम कंटेंट स्ट्रीम करने वाले परिवारों, दोनों को बढ़ावा देना है, साथ ही उन्हें यह चुनने की इजाजत देना है कि वे कैसे और कहाँ देखते हैं, इसके आधार पर प्लान चुनें।”
