oneplus 9r price: वनप्लस ने भारत में इस साल मार्च महीने में अपनी वनप्लस 9 सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें तीन फोन वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9आर को लॉन्च किया गया था। वनप्लस 9आर की कीमत 39,999 रुपये है। लेकिन आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
OnePlus 9R 5G 40 हजार रुपय में 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 5जी सपोर्ट मिलता है। लेकिन आप इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से आसान किस्तों में खरीद सकते हैं, जिससे आपकी जेब पर एक साथ बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ेगा, हालांकि इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी अदा करना होगा। आइये जानते हैं EMI के बारे में।
OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक 1939 रुपये की ईएमआई पर दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर 6547 रुपये का ब्याज देना होगा, जो 15 प्रतिशत है। इस पर यूजर्स को कुल 46546 रुपये चुकाने होंगे।
इस फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और एड्रेनो 650 जीपीयू पर काम करता है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉन रिमूवेबल है। साथ ही इसके साथ 65वाट का warp charger दिया गया है। यह फोन लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर में आता है।
वनप्लस 9आर के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर Sony IMX586 के साथ आने वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
बताते चलें कि वनप्लस 9 सीरीज का टॉप एंड वेरियंट वनप्लस 9 प्रो है। इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स और शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही प्रो वेरियंट की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वनप्लस नोर्ड को 1212 रुपये की आसान किस्तों में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें