भारतीय कॉन्टेन्ट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर X (ट्विटर) के नए लॉन्च किए गए एड रेवन्यू प्लान से पैसा कमाना शुरू करने के बाद बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। दावा है कि एलन मस्क के नए प्लान के मुताबिक चुनिंदा कॉन्टेन्ट क्रिएटर अपनी फीड और रिप्लाई में विज्ञापन शो करके पैसा कमा सकते हैं। आपने देखा होगा कि X (ट्विटर) पर पैसा कमाने के दावे से लोग स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं। समझते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और कौन लोग इससे पैसा कमा सकते हैं।  

क्या है एलन मस्क का एड रेवन्यू प्लान? 

X (ट्विटर) के एड रेवन्यू प्लान का मतलब है कि आप अगर Twitter पर काफी पहचान रखते हैं, आपके ट्वीट्स को काफी पढ़ा जाता है या आप कॉन्टेन्ट क्रिएटर हैं, तो आप भी अब X (ट्विटर) से पैसा कमा सकते हैं, पिछले एक दो दिन में कुछ यूजर्स ने पैसा कमाने के दावे के साथ पोस्ट भी किया है। लेकिन इस प्लान के तहत पैसा कमाने के लिए आपको X के कुछ नियमों में फिट होना होगा। 

कौन कमा सकता है पैसे? 

इस प्लान में सिर्फ वही कॉन्टेन्ट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिछले 3 महीनों में प्रत्येक पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन मिले हों और उनके पास एक स्ट्राइप भुगतान खाता भी होना चाहिए। ज़रूरी है कि कॉन्टेन्ट क्रिएटर का X अकाउंट वैरीफाइड हो और उनके अकाउंट पर 500 से ज़्यादा फॉलोअर्स हों। कई ट्विटर यूजर्स ने X  द्वारा हासिल किए पैसों के मेसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। 

ज़ुल्फिकार अहमद (@ZulfiqarAhmed69) नाम के एक यूजर ने लिखा,”पिछले हफ्ते मैंने ट्विटर या यूं कहें कि X के एड रेवन्यू प्लान में रजिस्टर कराया और सोचा था कि मुझे उनसे एक पैसा भी नहीं मिलेगा। आश्चर्यजनक रूप से मैंने 100 डॉलर से थोड़ा ज़्यादा कमाया है।

एक यूजर अभिषेक अस्थाना जो @GabbbarSingh हैंडल से चलाते हैं ने कहा कि उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए इंप्रेशन के कारण लगभग ₹ 2.1 लाख कमाए हैं।  उन्होंने भुगतान का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और कहा, ”ब्लू टिक के पैसे वसूल।”

उन्होंने आगे कहा, ”ट्विटर की रणनीति बहुत सरल है, बड़े इन्फ्लुएंसर लोगों को भुगतान करें और उन्हें ब्लू टिक सेल्समैन में बदल दें।”  ‘मैथून’ नाम के यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि उनके बैंक खाते में ₹3,51,000 जमा किए गए हैं।