X Down: एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (twitter) आज दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। भारत के अलावा यूएस में भी हजारों यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com के हवाले से समाचार एजेंसी AP ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि फिलहाल Cloudflare की सर्विसेज दुनियाभर में काम नहीं कर रही हैं। CDN, WAF, उनके DNS नेटवर्क आदि पर इस टेक्निकल खामी का असर पड़ा है। दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स क्लाउडफ्लेयर सर्विसेज डाउन होने से प्रभावित हुए हैं। या यूं कहें कि कि आधा वैश्विक इंटरनेट बंद हो गया है। इस टेक्निकल ग्लिच से जिन वेबसाइट्स पर असर पड़ा है, उनमें X के अलावा चैटजीपीटी, पर्प्लेक्टिसी भी शामिल हैं।

AI से सबसे पहले कौन सी नौकरियां जाएंगी? इन तीन सेक्टर्स में नहीं बचेंगी एंट्री-लेवल जॉब्स, Anthropic CEO की चेतावनी पढ़कर आप चौंक जाएंगे

-⁠x.com
-https://chatgpt.com/
-https://www.perplexity.ai/
-https://claude.ai/new

Downdetector के मुताबिक, यूएस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ठप होने की अब तक 11500 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। बता दें कि यह वेबसाइट अलग-अलग सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट कलेक्ट करती है।

क्यों ठप हुईं अलग-अलग वेबसाइट

आज Cloudflare में आई एक तकनीकी खराबी के कारण इंटरनेट के बड़े हिस्से ने काम करना बंद कर दिया जिससे दुनियाभर में सर्विसेज ने काम करना बंद कर दिया। X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) और अन्य क्लाउडफ्लेयर बेस्ड वेबसाइटों पर जाने वाले यूजर्स को एक एरर मैसेज मिला, जिसमें बताया गया था कि Cloudflare का नेटवर्क पेज लोड करने में असमर्थ है।

Cloudflare क्यों है जरूरी?

Cloudflare मॉडर्न इंटरनेट के एक बड़े हिस्से को संचालित करता है। यह कॉन्टेन्ट डिलीवरी, सिक्यॉरिटी प्रोटेक्शन और उन टूल्स को ऑफर करता है जो वेबसाइटों को ट्रैफिक बढ़ने या साइबर हमलों के दौरान भी ऑनलाइन बनाए रखते हैं। लेकिन जब इसका सिस्टम विफल होता है तो इसका असर एक सर्विस नहीं बल्कि कई पर पड़ता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। कई अलग-अलग तरह की वेबसाइटें एक ही समय पर डाउन होती दिखाई दीं, ठीक पिछले महीने की AWS आउटेज की तरह।

Cloudflare ने अपने शुरुआती अपडेट में पुष्टि की कि वह “कई ग्राहकों पर संभावित रूप से प्रभाव डालने वाली समस्या के प्रति जागरूक है और इसकी जांच कर रहा है”, लेकिन उसने न तो वजह बताई और न ही समाधान की कोई समयसीमा दी। कुछ पेज रिफ्रेश करने पर खुल गए, लेकिन अधिकतर यूजर्स को “internal server error on Cloudflare’s network” मैसेज दिखाई देता रहा, जिसमें उन्हें बाद में फिर से प्रयास करने को कहा गया।

यहां तक कि आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector भी लोड नहीं हो पा रही थी क्योंकि वह भी Cloudflare पर निर्भर है। जब वह डाउनडिटेक्टर काम करने लगी तो उसने X और Spotify जैसे प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट्स में तेज उछाल दिखाया।

Cloudflare ने 15 मिनट बाद एक और अपडेट पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि जांच जारी है, लेकिन एक बार फिर समस्या के वास्तविक कारण के बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया। इतने बड़े प्लेटफॉर्म्स के Cloudflare के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर होने के कारण, यह आउटेज एक बार फिर याद दिलाता है कि इंटरनेट किस हद तक कुछ चुनिंदा कोर प्रोवाइडर्स पर निर्भर हो चुका है।

ठप हुआ X प्लेटफॉर्म