Elon Musk launches next gen AI models xAI Grok 3 and Grok 3 mini: एलन मस्क ने आखिरकार वादे के मुताबिक आज (18 फरवरी 202ज्5) को बेहतर क्षमता के साथ लेटेस्ट फ्लैगशिप AI मॉडल Grok-3 और Grok-3 मिनी लॉन्च कर दिए।
AI मॉडल्स की लेटेस्ट ग्रोक फैमिली के साथ मस्क ने अपने यूएस प्रतिद्वन्दियों द्वारा डिवेलप किए गए दूसरे एआई टूल्स जैसे OpenAI के GPT-4 और गूगल के Gemini को जवाब दिया है। मस्क के नए एआई मॉडल्स को फोटोज को एनालाइज करने की क्षमता और यूजर प्रॉम्प्ट्स का जवाब देने के इरादे से पेश किया है। इसके अलावा नए AI मॉडल्स में मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद कई जेनरेटिव AI फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
ग्रोक 3 फैमिली को शुरू में 2024 में रिलीज़ किया जाना था। कथित तौर पर इसे 2,00,000 से अधिक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग इकाइयों (जीपीयू) वाले डेटा सेंटर में प्रशिक्षित किया गया है।