X Free Grok AI Feature: एलन मस्क ने आखिरकार अपना एआई टूल (AI Tool) Grok AI सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध करा दिया है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने हाल ही में Grok के फ्री वर्जन xAI को चुपचाप रोलआउट कर दिया। खास बात यह है कि अब एलन मस्क का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल सभी X (Twitter) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, हो सकता है कि एआई मॉडल्स के कुछ फीचर्स एक लिमिट के अंदर ही इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हों।

बता दें कि अब X यूजर्स डेस्कटॉप वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर Grok AI के इंटरफेस को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बताते हैं इस एआई टूल के बारे में विस्तार से…

दुनिया की सबसे पतली घड़ी पहने दिखे Facebook वाले मार्क जुकरबर्ग, क्रेडिट कार्ड से भी स्लिम इस वॉच की कीमत करोड़ों में

Grok AI अब फ्री में उपलब्ध

आपको बता दें कि अभी तक Grok AI सिर्फ उन X सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था जिनके पास Premium+ tier और Premium टियर प्लान उपलब्ध था। बता दें कि प्रीमियम+ की कीमत 1,133 रुपये जबकि प्रीमियम प्लान की कीमत 566 रुपये प्रति माह है। हालांकि, अब इस चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है यानी अब AI Tool इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। लेकिन, xAI ने ग्रोक के फ्री टियर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Realme 14x 5G Launch Date: भारत में इस प्लेटफॉर्म पर बिकेगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, इसमें है 6000mAh बड़ी बैटरी

फ्री रोलआउट के साथ ही यूजर्स अब ‘Fun Mode’ की भी टेस्टिंग कर सकते हैं। इस फीचर से चैटबॉट की फनी साइड एक्टिवेट हो जाती है जिससे यह मजाकिया और व्यंग्यात्मक तरीके से यूजर्स को जवाब दे सकता है। Grok AI को अब वेब पर भी एक्सेस किया जा सकता है। वेब सर्च इस्तेमाल करते वक्त जवाब दिखाने के लिए ग्रोक एआई टूल आपको सभी संबंधित यूआरएल और वेब पेज दिखाता है। लेकिन इसकी भी एक लिमिट है। फ्री यूजर्स हर दो घंटे में सिर्फ 10 सवालों का जवाब ही पूछ सकते हैं। इसके अलावा वे सिर्फ तीन तस्वीरें प्रतिदिन जेनरेट कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि Grok 2 AI मॉडल अब सभी यूजर्स के लिए फ्री है। यूजर्स इस चैबॉट के सारे फंक्शन एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि एलन मस्क के इस एआई टूल को सबसे पहले नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

ग्रोक एआई को कैसे इस्तेमाल करें: How to use Grok AI

अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि ग्रोक एआई टूल को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, तो हम आपको बता रहे हैं इस टूल को यूज करने का आसान तरीका:

-सबसे पहले X वेबसाइट पर विजिट करें। आप चाहें तो X मोबाइल ऐप पर भी जा सकते हैं।
-मोबाइल ऐप खोलने के बाद Grok आइकन (एक स्क्वायर के अंदर स्लैश देखें) ढूंढे। आपको यह आइकन स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ दिखेगा।
-अगर आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एआई टूल आपको बायीं तरफ दिखेगा।
-इसके बाद Grok आइकन पर क्लिक करें। फिर आप सीधे चैटबॉट के इंटरफेस पर एंटर कर सकते हैं।
-अब टेक्स्ट फील्ड में अपना सवाल टाइप करें। टेक्स्ट फील्ड/स्पेस स्क्रीन पर सबसे नीचे की तरफ आपको मिलेगा।