Elon Musk’s xAI makes Grok 4 free for all users: एलन मस्क के मालिकाना हक वाले xAI ने अपनी Grok Series के AI मॉडल्स के लेटेस्ट वर्जन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। Tesla के CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने सभी यूजर्स के लिए Grok 4 फ्री उपलब्ध करा दिया है।

आपको बता दें कि Grok 4 को लेकर नई घोषणा, इसकी रिलीज के करीब एक महीने बाद हुई है। लॉन्च के समय यह AI मॉडल सिर्फ कंपनी के SuperGrok और X Premium सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गगया था। लेकिन 10 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर xAI ने पोस्ट कर कहा, ‘हम सीमित समय के लिए Grok 4 को सभी के लिए रोलआउट कर रहे हैं ताकि इस एआई मॉडल की सभी क्षमताओं को एक्स्प्लोर किया जा सके।’

सिर्फ ₹24 में होगी टैक्स फाइलिंग! Jio Finance ऐप पर रिफंड ट्रैकिंग और नोटिस अलर्ट के साथ मिलेगी एक्सपर्ट की मदद

Grok 4 का फ्री एक्सेस दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि Grok 4 Heavy, जिसे xAI के AI मॉडल का अब तक का सबसे पावरफुल वेरियंट बताया जा रहा है, वह अभी भी SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित है।

xAI द्वारा लिया गया यह फैसला ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के इरादे से लिया गया है। जबकि प्रीमियम फीचर्स अभी भी सब्सक्रिप्शन लेने पर ही मिलेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही OpenAI ने अपना सबसे बड़ा और पावरफुल AI मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है। GPT-5 भी दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है।

Air India Express Freedom Sale: टाटा की एयरलाइन लाई फ्रीडम सेल धमाका ऑफर, मात्र 1279 रुपये में हवाई सफर का मौका

Grok 4 में क्या है खास?

आपको बता दें कि ग्रोक 4 में Auto और Expert नाम के दो मोड दिए गए हैं। Auto मोड में AI मॉडल खुद ही यह पता कर लेगा कि यूजर द्वारा दी गई प्रॉम्प्ट के लिए हायर रीजनिंग पर ज्यादा डिटेल्स और विस्तार से जवाब देने की जरूरत है या नहीं। इसे पहले से फास्ट बताया जा रहा है और यह कम्प्यूट पावर के साथ-साथ अन्य रीसोर्सेज की खपत भी कम करता है।

वहीं Expert Mode अगर यूजर्स AI द्वारा जेनरेट किए गए शुरुआती जवाब से संतुष्ट नहीं है तो यह Grok 4 से मैनुअली रीजनिंग मोड पर स्विच करने को कहता है।

Grok Imagine फीचर को लेकर छिड़ा विवाद

पिछले सप्ताह ही xAI ने AI वीडियो जेनरेशन फीचर Grok Imagine लॉन्च किया है। यह फीचर अभी अमेरिका में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है। यूएसए के बाहर भुगतान करने वाले ग्राहक सभी फीचर्स के लिए हायर रिक्वेस्ट लिमिट के लिए पात्र हैं।

आपको बता दें कि रोल-आउट के कुछ ही दिनों में Grok Imagine फीचर को लेकर विवाद छिड़ गया है। BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई सारे यूजर्स ने यह देखा कि AI फीचर को जानी-मानी हस्तियों जैसे टेलर स्विफ्ट और सिडनी स्वीनी के डीपफेक वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस बीच, एलन मस्क ने हाल ही में ग्रोक चैटबॉट इंटरफेस के भीतर सीधे विज्ञापन पेश करने का प्लान पेश किया। हाल ही में X Spaces चर्चा में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि एआई मॉडल को पावर देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले “महंगे” GPUs की लागत को कवर करने के लिए अतिरिक्त रेवेन्यू स्ट्रीम्स की जरूरत थी।

मस्क ने आगे कहा कि विज्ञापन ग्रोक एआई चैटबॉट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर जवाबों और सुझावों के बीच में दिखाई देंगे।