Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को खुद को ट्विटर का चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) घोषित कर दिया। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,63,700 करोड़ रुपये) में खरीदा है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही मस्क ने ट्विटर के टेकओवर के साथ सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और कंपनी के दूसरे शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

कंपनी द्वारा सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन को सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक मस्क ने निदेशक मंडल (डायरेक्टर बोर्ड) को भंग कर दिया है और खुद को बोर्ड का एकमात्र सदस्य बना लिया। मस्क ने फाइलिंग में कहा, ‘ये लोग, जो मर्जर के समय से पहले ट्विटर के डायरेक्टर थे, अब वे ट्विटर के डायरेक्ट नहीं हैं: ब्रेट टेलर, पराग अग्रवाल, ओमिड कोर्डेस्टनी, डेविड रोज़नब्लैट, मार्था लेन फॉक्स, पैट्रिक, इगॉन डर्बन, Fei-Fei Li और Mimi Alemayehou।’

मस्क ने बाद में ट्विटर पर कहा कि नई बोर्ड व्यवस्था ‘टेम्परेरी (अस्थायी)’ है, लेकिन उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया।

इसके अलावा मस्क ने यूजर वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव की बात भी कही है। खबरों के मुताबिक, अब तक फ्री में उपलब्ध ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आने वाले समय में पैसे वसूले जा सकते हैं। मस्क ने रविवार को कहा कि पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अभी बदला जा रहा रहा है।

Twitter Blue Tick के लिए लगेंगे पैसे

लेखक स्टीफन किंग ने ट्वीट कर कहा कि वह 20 डॉलर (करीब 1700 रुपये) हर महीने ट्विटर पर वेरिफाइड बैज के लिए पे नहीं करना चाहते। इसके जवाब में मस्क ने कहा, ‘8 डॉलर (660 रुपये) कैसा रहेगा?’

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने जब से ट्विटर का टेकओवर किया है, लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं। मस्क का मानना है कि प्लैटफॉर्म पर मौजूद ट्रोल और बॉट्स को मात देने के लिए चार्ज लेने की शुरुआत हो रही है और ट्विटर अपने खर्चे के लिए सिर्फ विज्ञापनों पर निर्भर नहीं कर सकते।

इससे पहले मस्क ने अपने ट्विटर बायो पर Chief Twit (ट्विटर चीफ) लिख दिया है। मस्क कितने लंबे वक्त तक सीईओ रहेंगे या किसी और को सीईओ बनाएंगे, इस पर ट्विटर ने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।

इस बीच ट्विटर के नए निवेशकों और कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की आशंका को लेकर भी चिंता जताई जा रही हैं। इस बीच मस्क ने भारतीय मूल के प्रौद्योगिकी कार्यकारी श्रीराम कृष्णन को अपनी टीम में शामिल किया है। कृष्णन ने ट्वीट कर बताया कि वह अस्थाई रूप से कुछ अन्य लोगों के साथ ट्विटर के लिए मस्क की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा,”मैं मानता हूं कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण कंपनी है और इसका दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है और इसे अंजाम देने वाले व्यक्ति एलन हैं।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)