Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari: सऊदी अरब में ईद यानी ईद-उल-फितर पर्व कल यानी 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। इसका मतलब है कि भारत में ईद का यह पाक दिन 11 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे यानी व्रत रखने के बाद नया चांद देखने के मौके पर ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व रमजान के अंत और शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। ईद के इस खास दिन को प्यार और भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। ईद की सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस्लाम में इस पाक दिन पर गरीबों को दान करने की भी परंपरा है। अब सोशल मीडिया का समय है और लोग फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने प्रियजनों को खास मैसेज, कोट्स, फोटोज और शायरी शेयर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं ईद की मुबारकबाद देने के लिए चुने गए कुछ खास संदेशों के बारे में…
Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Quotes, Shayari
1.सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
2.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!
3.तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक
4.चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
5.जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
6.रात को नया चांद मुबारक़,
चांद को चांदनी मुबारक़,
फलक को सितारे मुबारक़,
सितारों को बुलंदी मुबारक़,
और आपको ईद मुबारक़!
7.हमको, तुमको
सब को अपनी
मीठी-मीठी
ईद-मुबारक।
Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes Images




