मोबाइल फोन ने पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ी क्रांति की है। कीपैड के साथ ब्लैक-ऐंड व्हाइट स्क्रीन और VGA कैमरे के साथ आने वाली यह डिवाइस अब 200MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग और एमोलेड-पीओलेड डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स के साथ आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है पर सबसे बड़ी बात है कि इन स्मार्टफोन्स पर अब हम अपने बहुत सारे कामों पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें मानसिक सुकून चाहिए होता है और स्मार्टफोन से दूरी जरूरी होती है। इसके अलावा हमारे बड़े-बुजर्ग जो स्मार्टफोन नहीं चलाना चाहते, उनके लिए फीचर फोन अभी भी एक बढ़िया विकल्प है। अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिससे आप अपने दोस्तों-परिवार के साथ कनेक्ट रह सकें या फिर अपने बुजुर्गों को एक ऐसा फोन देना चाहते हैं जिसे चलाना उनके लिए आसान हो तो Easyfone Marvel+ एक बढ़िया विकल्प है। SeniorWorld नाम की यह कंपनी खासतौर पर बुजुर्गों के लिए फोन बना रही है। आपको बताते हैं Easyfone Marvel+ में क्या खास है? हमने कुछ समय तक इस फीचर फोन को इस्तेमाल किया है। चलिए करते हैं फोन का इन-डेप्थ रिव्यू…
Easyfone Marvel+: क्या है खासियत
इस स्मार्टफोन में इमरजेंसी के लिए एक अतिरिक्त SOS बटन दिया गया है जो फोन के रियर पैनल पर मौजूद है। इसके अलावा यूजर को चुनिंदा नंबर पर कॉन्टैक्ट करने में आसानी हो इसके लिए फोन में Whitelist फीचर दिया गया है।
Easyfone Marvel+ के साथ एक क्रैडल चार्जर मिलता है जिसके साथ फोन को चार्ज करना सुविधाजनक होता है। क्रैडल चार्जर में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसके साथ केबल अटैच कर प्लग-इन किया जा सकता है। यह फीचर फोन कई क्षेत्रीय भाषाओं जैसे हिंदी, मलयालम, तेलगू, बंगाली, तमिल, कन्नड़ के अलावा अंग्रेजी सपोर्ट करता है।

ईजीफोन मार्वल प्लस की एक और खास बात इसमें दिए गए बड़े बटन और फॉन्ट हैं, जिसके चलते बुजुर्गों के लिए इस फोन को इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक रहता है।
Easyfone Marvel+ Design, Specifications
Easyfone Marvel+ की डिजाइन की बात करें तो इसका बैक पैनल रिमूवेबल है। बैटरी को भी रिमूव किया जा सकता है। लुक की बात करें तो देखने में किसी भी नोकिया फीचर फोन की तरह लगता है। आपको पहली नजर में फोन देखने पर नोकिया के फीचर फोन की याद आएगी। क्योंकि यह फोन ना तो टच स्क्रीन है और ना ही ऐंड्रॉयड ओएस के साथ आता है। इस फो में आईपीएस स्क्रीन है जो बड़ी है। यानी बुजुर्गों को फोन इस्तेमाल करने में आसानी रहेगी क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर फॉन्ट भी साफ और बड़े दिखते हैं।
इस फीचर फोन में एक बड़ा न्यूमेरिक कीपैड मिलता है जिस पर बड़े-बड़े अक्षर साफ दिखते हैं ताकि सीनियर सिटीजन को आसानी हो। इस फोन में नीचे की तरफ आपको चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिल जाएगा। बात करें रियर पैनल की तो इसे आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं। रियर पैनल के नीचे आपको बैटरी मिलेगी। बैटरी हटाने पर दो सिम पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड पोर्ट दिखेंगे। फोन में दिए गए दोनों सिम कार्ड स्लॉट में पुराने साइज़ का सिम कार्ड लगता है। फोन के रियर पर ऊपरी किनारे पर आपको फ्लैश लाइट मिलेगी। वहीं रियर पैनल पर ऊपर की तरफ एक SOS बटन है जिसे आप 5 प्राइमरी नंबर पर सेट कर सकते हैं। इस बटन को दबाने पर सायरन बजता है और 5 इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को एसएमस भेजने के अलावा कॉल डायल होती है।
इस फीचर फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है। यह ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट करता है।

Easyfone Marvel+ Performance
मार्वल+ फोन को पावर देने के लिए 800mAh की बैटरी दी गई है। हमने फोन को इस्तेमाल किया और देखा कि बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होती है और इसे पूरे दिन इस्तेमाल करने के लिए आपको बार-बार चार्जिंग पर लगाना पड़ेगा। कंपनी फोन में बड़ी क्षमता वाली बैटरी देती तो यह फोन के लिए और यूजर्स के लिए प्लस पॉइन्ट होता। फोन में दी गई फ्लैशलाइट काफी तेज है और अंधेरे में या इमरजेंसी में आपके काम आएगी।
इस फोन में मौजूद Photo Dial फीचर हमें ठीक लगा जिसके साथ एड्रेस बुक को खोले बिना ही 8 फोटो कॉन्टैक्ट को फेवरिट किया जा सकता है।
ईजीफोन मार्वल+ में यूजर दवाई लेने, डॉक्टर के अपॉइन्टेमेट या किसी और सोशल इवेंट के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अनचाहे नंबर को सीधे ब्लॉक किया जा सकता है।

हमने फोन में एफएम इस्तेमाल किया और देखा कि फोन को फ्रीक्वेंसी पकड़ने में थोड़ी दिक्कत होती है। हमें स्पष्ट रेडियो सुनने के लिए फोन को इधर-उधर लेकर घूमना पड़ा और काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फोन में दिया गए ओएस के साथ आपको म्यूजिक प्लेयर, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज कार्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कैमरा मिल जाता है। कैमरे से उम्मीदें ना रखें क्योंकि यह काफी बेसिक है और सिर्फ नाम के लिए ही है।
Easyfone Marvel+ : क्या खास?
3,375 रुपये की कीमत के साथ Easyfone Marvel+ एक सेकंडरी बैकअप फोन हो सकता है। लेकिन बुजुर्गों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें दिया गया SOS बटन, रिमाइंडर फीचर और सबसे खास बड़े बटन और फॉन्ट इसकी खासियत हैं।